इंडियन वीमेन प्लेयर्स हुयीं करोड़पतिं, तो फैंस ने फनी मीम्स से बयां की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मनोदशा

WPL Auction Auction 2023: सोमवार को दस भारतीय महिला खिलाड़ियों का करोड़पति बनना क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
WPL Auction 2023: देविका वैद्य एक और खिलाड़ी रहीं, जिन्हें नीलामी में उम्मीद से ज्यादा रकम मिली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीयों को मिला खिंचायी का मौका
  • दस वीमेन क्रिकेटर बन गयीं करोड़पति
  • दुनिया भर में हो रही चर्चा, पड़ोसी देश में गम!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

यह संयोग ही कहा जाएगा कि जिस दिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज हुआ, ठीक उसी दिन वीमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WPL 2023) की मुंबई में नीलामी हुई. और जो नीलामी में हुआ, उससे पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशासकों का आकर्षण पूरी तरह से भारतीय लीग पर सिमट गया. और वजह बना भारतीय महिला सहित दुनिया की दिग्गज क्रिकेटरों पर जमकर पैसा बरसना. स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा सहित कई ऐसी खिलाड़ी रहीं, जिन इतना पैसा ऐसे छप्पर फाड़कर बरसा, जो पीएसएल में खेलने वाले बाबर आजम और शादाब खान जैसे पुरुष खिलाड़ियों को भी नसीब नहीं होता. यही वजह रही कि जब तस्वीर ऐसी आयी, तो हमेशा की तरह ही भारतीय फैंस और रचनात्मक कलाकारों को पड़ोसी देश के खिलाड़ियों की जमकर खिंचायी करने का मौका मिल गया. आप देखिए कि कैसी-कैसी मीम्सगीरी दिखा रहे हैं भारतीय ! पाकिस्तान पुरुष और महिला क्रिकेटरों की मनोदशा वास्तव में कुछ ऐसी ही होगी.

SPECIAL STORIES:

इन 3 अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ियों की भी लगी लॉटरी

मंधाना ने पैसे में पाकिस्तान कप्तान बाबर को मीलों पीछे छोड़ा, जानें आजम की PSL से कमायी

यह भारतीय वीमेन पेसर पैसे के मामले में इन दिग्गज पाकिस्तानी पुरुष सितारों पर पड़ी भारी

यह मनोदशा झूठ नहीं है !

यह देखिए

paji must be enjoying

Whatever is written in fate, it will happen

Advertisement

Now this is true

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saudi Crown Prince MBS का एक फैसला और सऊदी में लाखों Indians 'गुलामी' से आजाद! | Top News | Breaking