WPL 2023,GG vs RCB: सोफी डिवाइन की अर्धशतकीय पारी गई बेकार, WPL में आरसीबी की लगातार तीसरी हार

GG Women vs RCB Women, WPL 2023: गुजरात जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के अपने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 201 रन बनाये थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
WPL 2023 Live: GG-W vs RCB-W
DELHI:

WPL 2023 GG vs RCB:  गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 11 रन से हरा दिया. गुजरात जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के अपने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 201 रन बनाये. गुजरात के लिये सोफिया डंकली ने 65 और हरलीन देयोल ने 67 रन की पारी खेली. आरसीबी के लिये श्रेयांका पाटिल और हीथर नाइट ने दो दो विकेट लिये.

आरसीबी की सलामी बल्लेबाज सोफी डेवाइन ने अकेले किला लड़ाने की कोशिश करते हुए 45 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. आखिर में हीथर नाइट ने 11 गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर उम्मीद जगाई लेकिन आखिरी दो ओवर में टीम को 33 और आखिरी ओवर में 24 रन चाहिये थे जो बनाना लगभग असंभव था.

SCORECARD

गुजरात जायंट्स की टीम की कप्तानी आज एक बार फिर स्नेह राणा करती हुई दिखाई दे रही हैं. गुजरात जायंट्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. गुजरात ने पिछले मैच में यूपी वारियर्स से हारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं मुंबई इंडियंस से नौ विकेट से हारी आरसीबी ने दिशा कसाट की जगह पून खेमनार को शामिल किया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन​:

गुजरात जायंट्स: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर

आरसीबी: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), पूनम खेमनार, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस

--- ये भी पढ़ें ---

* Holkar Stadium Pitch: एमपीसीए अध्यक्ष ने होलकर स्टेडियम को लेकर तोड़ी चुप्पी कहा, 'हम नहीं बोर्ड और भारतीय टीम प्रबंधन के...'
* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi



Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Borders पर लगातार Firing कर रहा Pakistan, सुरक्षित जगहों पर ले जाए जा रहे लोग