"बहुत ही खराब असर छोड़ा, सूची लगातार बढ़ रही", केएस भरत सस्ते में हुए आउट, तो फैंस ने किया ट्रोल

जारी WTC Final के तीसरे दिन सभी उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय विकेटकीपर ऐसे समय जरूर रहाणे का साथ देंगे, जब भारत पर फॉलोऑन का संकट सामने खड़ा था. लेकिन हुआ एकदम उलट

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

जो मौकों को भुनाते हैं, वो चैंपियन बन जाते हैं. और जो जरूरत पर चूक जाते हैं, तो उनका हश्र कुछ ऐसा ही होता है, जैसा जारी WTC Final मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर केएस भरत के साथ हुआ. दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे के साथ नाबाद लौटे केएस भरत (KS Bharat) से सभी उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय विकेटकीपर ऐसे समय जरूर रहाणे का साथ देंगे, जब भारत पर फॉलोऑन का संकट सामने खड़ा था. लेकिन हुआ एकदम उलट और केएस भरत दिन के ओवर की दूसरी ही गेंद पर बोलैंड के खिलाफ बोल्ड हो गए. और इसी के साथ ही सोशल मीडिया के गुस्से में जबर्दस्त उबाल आ गया. आर देखिए कि केएस भरत को कैसे-कैसे कमेंट सुनने को मिल रहे हैं. यह देखें

चिंता की बात है केएस के लिए

यह फैन घरेलू क्रिकेट में विकेटकीपरों का रिकॉर्ड खोद लाया

रचनात्मक कलाकारों की कलाकारी देखिए

ऐसे भी नाम बनते हैं !!

सबसे खराब असर वाले खिलाड़ियों की सूची बढ़ रही है

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: 'ये सही नहीं हुआ', पहली पारी में विकेट गवाने के बाद Virat Kohli का रिएक्शन हुआ Viral

* WTC Final: दूसरे दिन के बाद टीम इंडिया के सामने हैं ये 4 सबसे बड़े चैलेंज

Featured Video Of The Day
PM Modi Address To Nation: 'GST Reforms भारत की ग्रोथ स्‍टोरी को और तेज करेंगे' | Breaking News
Topics mentioned in this article