IND vs AUS World Cup Final मैच हुआ रद्द, तो फिर कैसे होगा Winner का फैसला, कौन सी टीम बनेगी Champion, ऐसा है दिलचस्प समीकरण

World Cup 2023 Final rules IND vs AUS: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. 20 साल के बाद दोनों टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Cup Final IND vs AUS, 20 साल बाद फिर से मुकाबला

World Cup Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के फाइनल (World Cup Final IND vs AUS) में एक दूसरे के साथ भिड़ने वाली है. यह दूसरा मौका है जब दोनों टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलने वाली है. बता दें कि इससे पहले आखिरी बार दोनों टीम साल 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी थी जिसमें भारतीय टीम को हार मिली था. अब भारतीय टीम उस हार का बदला लेने के इरादे के साथ अहमदाबाद के मैदान पर उतरेगी. वहीं, दूसरी ओर इस फाइनल मैच का प्लेइंग कंडीशन  (Cricket Rules and Regulations For World Cup Final 2023) क्या होगी. इसको लेकर आईसीसी (ICC) ने पहले ही ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें: World Cup Final 2023: चार चरणो में आयोजित होगी क्लोजिंग सेरेमनी, इन गानों पर झूमेगा पूरा देश, शो की टाइमिंग जान ले

Advertisement

बता दें कि 19 नवंबर को अहमदाबाद में बारिश के आसार (IND vs AUS Final Weather Report) बेहद ही कम नजर आ रहे हैं. मौसम रिपोर्ट की मानें तो रविवार को अहमदाबाद में 19 नवंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यानी बारिश की संभावना न के बराबर है. लेकिन इसके बाद  भी मौसम के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में सवाल यही उठता है कि यदि बारिश ने मैच में खलल डाला तो क्या होगा.

Advertisement

बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
यदि फाइनल वाले दिन बारिश आती है और मैच पूरा नहीं हो सकता है तो मैच को रिजर्व डे के दिन यानी अगले दिन खेला जाएगा. बता दें कि बारिश के कारण मैच रूकता है और कम से कम 20-20 ओवर तक का मैच भी नहीं हो पाता है, तब जाकर मैच को अंपायर अगले दिन यानी रिजर्व डे के दिन ले जाएंगे. लेकिन अंपायर मैच वाले दिन पूरी कोशिश करेंगे कि मैच का परिणाम आ जाए. इसके लिए कम से कम दोनों टीमों की ओर से 20-20 ओवर का खेल होना अनिवार्य होगा. बता दें कि यदि पहली पारी में 15 ओवर का खेल हुआ और बारिश ने खेल को रोक दिया और फिर उस दिन मैच नहीं हो सका तो रिजर्व डे के दिन मैच वहीं, से शुरू होगा, जहां पर खेल रूका था. 

Advertisement

रिजर्व वाले दिन भी मैच धुल गया तो फिर क्या होगा
यदि रिजर्व वाले दिन भी बारिश हुई और मैच पूरा नहीं हो सका, यानी दोनों टीम की ओर से कम से कम 20-20 ओवर का भी खेल नहीं हो पाया तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता भारत और श्रीलंका को सुंयुक्त रूप से बनाया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: BJP नेता ने खोल दिया Kashmiri Muslim का राज़, Attack के वक्त का बताया सच