बांग्लादेश की मेज़बानी में अगले महीने से शुरू होने जा रहे महिलाओं के एशिया कप टूर्नामेंट (Women's T20 Asia Cup 2022) लिए के बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है. महिलाओं का एशिया कप 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक खेला जाएगा, जिसमें 7 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और मलेशिया ने भी अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है वहीं थाइलैंड, यूएई और मेज़बान श्रीलंका की टीमों की घोषणा होना अभी बाकी है. भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर केवल ऋचा घोष को ही शामिल किया है. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है वहीं टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार है-
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगिरे
स्टैंडबाय खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर
एशिया कप में भारतीय टीम का कार्यक्रम:
पहला मैच- भारत बनाम श्रीलंका, 1 अक्टूबर, दोपहर 1:00 बजे
दूसरा मैच- भारत बनाम मलेशिया, 3 अक्टूबर, दोपहर 1:00 बजे
तीसरा मैच- भारत बनाम यूएई, 4 अक्टूबर, दोपहर 1:00 बजे
चौथा मैच- भारत बनाम पाकिस्तान, 7 अक्टूबर, दोपहर 1:00 बजे
पांचवां मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, 8 अक्टूबर, दोपहर 1:00 बजे
छठा मैच- भारत बनाम थाईलैंड, 10 अक्टूबर, दोपहर 1:00 बजे
टूर्नामेंट का फाइनल 16 अक्टूबर को खेला जाएगा.
हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ शतक, ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
IND vs ENG : हरमनप्रीत का नाबाद शतक, भारतीय महिला टीम ने बनाये पांच विकेट पर 333 रन
T20 World Cup 2022 : आयरलैंड ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की