Video: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो ड्रेसिंग रूम में कैरेबियन खिलाड़ी करने लगे मस्ती, 'DRS' का ऐसे किया इस्तेमाल

West Indies vs Pakistan, 2nd Test: सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (WI vs PAK, 2nd Test, Pakistan tour of West Indies, 2021) का दूसरा दिन बारिश की वजह से बाधित रहा

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की मस्ती ने जीता दिल

West Indies vs Pakistan, 2nd Test: सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (WI vs PAK, 2nd Test, Pakistan tour of West Indies, 2021) का दूसरा दिन बारिश की वजह से बाधित रहा, जिसने फैन्स और खिलाड़ियों का दिल तोड़ दिया. बता दें कि दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने बारिश से बाधित वाले दिन भी क्रिकेट खेला और खुद का खूब मनोरंजन किया. दरअसल जब बारिश की वजह से दिन का खेल नहीं हुआ तो वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने खुद का मनोरंजन करने लिए ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट खेलने लगे. 

IPL 2021: जोस बटलर दूसरे दौर से बाहर, लेकिन बदले में राजस्थान रॉयल्स ने विस्फोटक बल्लेबाज को किया शामिल

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कैरेबियन खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जोमेल वारिकन बल्लेबाजी करने का नाटक कर रह हैं तो वहीं गेंदबाज चेमार होल्डर गेंदबाजी कर रहे थे. वीडियो में शरमार्ह ब्रूक्स अंपायर बने हुए हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट द्वारा शेयर की गई वीडियो में डीआरएस को लेकर खिलाड़ी आपस में मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'वेस्टइंडीज लॉकर रूम का हाल कुछ ऐसा है.'. वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि अबतक पाकिस्तान ने पहली पारी में 4 विकेट पर 212 रन बनाए हैं, अभी क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 22 रन और फहीम अशरफ 23 रन बनाकर नाबाद हैं. पाकिस्तान की शुरूआत काफी खराब रही थी और 3 रन पर 2 विकेट गिर गए थे. लेकिन फिर बाबर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की पारी को संभाला था.

Advertisement

लोकप्रिय टी20 लीग में सबसे पहला हैट्रिक किस गेंदबाज ने लिए हैं, देखें पूरी लिस्ट

बाबर ने 75 और फवाद आलम ने 76 रन बनाकर पाकिस्तान को संकट से बाहर निकालने का काम किया था. दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने 1 विकेट से जीता था. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर Yakutsk, जहां जम जाती हैं कारें
Topics mentioned in this article