Wi vs Ind 2nd ODI: अक्षर पटेल की सुनामी ने विंडीज को किया ध्वस्त, तो लेफ्टी पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

Wi vs Ind 2nd ODI: अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जैसा बल्ला घुमाया है, उसने सेलेक्टरों के सेलेक्शन गणित को जरूरत घुमा दिया होगा. इस पारी का गहरा असर पड़ेगा ही पड़ेगा

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
Axar Patel की इस पारी का फैंस और सेलेक्टर दोनों पर बहुत ही गहरा असर पड़ेगा
नई दिल्ली:

कमाल हो रहा है और टीम इंडिया के विकल्पों की संख्या बढ़ती जा रही है. अभी तक निचले क्रम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की चर्चा होती थी, लेकिन रविवार को विंडीज के खिलाफ लेफ्टी अक्षर पटेल (Axar Patel) के  बल्ले से निकली सुनामी ने जिस अंदाज में विंडीज को पटखनी दी, उससे अब इस क्लब में उनका भी नाम जुड़ गया है. जब रविवार को करोड़ों भारतीयों के फैंस के एक वर्ग ने शीर्ष बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अपने टीवी सेट बंद कर दिए थे, तब अक्षर पटेल ने एक के बाद एक प्रचंड शॉटों से विंडीज फील्डरों के चेहरों को निस्तेज कर दिया. और  उन्होंने 35 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों से बिना आउट हुए 64 रन की एक ऐसी पारी खेली, जिसने भारतीयों को झूमने पर मजबूर कर दिया. फैंस सुबह सोकर उठे, तो अक्षर के करिश्म ने हैरान कर दिया. ये दीवाने अभी भी सोशल मीडिया पर उनके कारनाने को सराह रहे हैं और उनके वीडियो को बार-बार देख रहे हैं 

आप पहले अक्षर के बल्ले से सुनामी देखिए 

दो राय नहीं कि संसाधनों में एक हीरा और जुड़ गया है

Advertisement

पंजाब किंग्स की खुशी समझी जा सकती है

पटेल का यह मैच विजयी छक्का देखिए..

Advertisement

यह भी पढ़ें:

शानदार फॉर्म में चल रहे Shreyas Iyer हैं खुद से निराश, बताया अपनी परेशानी का कारण 

Shoaib Akhtar लेकर आ रहे हैं अपनी बायोपिक, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन आएगी Film - Video

जब निकोलस पूरन ने भारतीय साझेदारी को तोड़ने के लिए लगाई जान, ‘सुपरमैन फील्डिंग' देख फैंस चौंके-Video

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital India में इंसाफ आसान या चुनौती? NDTV INDIA संवाद में Expert Apar Gupta की राय