WI vs BAN: पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम की हुई घोषणा, तीन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार यानी आज बांग्लादेश के साथ खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा घोषित किए गए 12 सदस्यीय टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एंटीगुआ:

क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने गुरुवार यानी आज बांग्लादेश के साथ खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा घोषित किए गए 12 सदस्यीय टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इन नए चेहरों में डेवोन थॉमस, गुडाकेश मोती और एंडरसन फिलिप का नाम शामिल है. 

बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस वेस्टइंडीज के लिए 21 वनडे एवं चार T20I मुकाबले खेल चूके हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती ने टीम के लिए अबतक एक T20I मुकाबला खेला है. वहीं 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप ने टीम के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनको दो पारियों में 71.0 की एवरेज से दो सफलता प्राप्त हुई है. 

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश खिलाड़ी को सिर में लगी थी बुरी तरह चोट, फिर भी नाटिंघम टेस्ट में उतरने के लिए तैयार

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 16 जून से 21 जून के बीच एंटीगुआ स्थित सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके पश्चात् दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 जून से 29 जून के बीच ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Advertisement

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए इस प्रकार है वेस्टइंडीज की 12 सदस्यीय टीम:

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रुमाह बोनर, जॉन कैंपबेल, जोशुआ डा सिल्वा, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, जेडन सील्स और डेवोन थॉमस.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Punjab AAP Crisis: Arvind Kejriwal के साथ सिर्फ 10 मिनट चली Punjab विधायकों की बैठक | Bhagwant Mann
Topics mentioned in this article