ईशान किशन इस 'हरकत' के कारण टीम इंडिया से हुए बाहर, सख्त हुआ BCCI, करियर पर लटक रही तलवार

IND vs AFG T20I: रिपोर्ट की मानें तो ईशान किशन जब दक्षिण अफ्रीका गए तो चीजें बदलती गई. ईशान किशन ने जैसे ही एक बार फिर टीम प्रबंधन से उन्हें घर भेजने का अनुरोध किया, बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
ईशान किशन इस 'हरकत' के कारण टीम इंडिया से हुए बाहर, सख्त हुआ BCCI, करियर पर लटक रही तलवार
Ishan Kishan: ईशान किशन इस 'हरकत' के कारण टीम इंडिया से हुए बाहर, सख्त हुआ BCCI

IND vs AFG T20I Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जब अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तो सबसे अधिक चर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर हुई, क्योंकि दोनों दिग्गजों ने करीब साल भार बाद टी20 टीम इंडिया में वापसी की थी. लेकिन इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर भी चर्चा हुई कि आखिर वो कहां हैं और उन्हें टीम इंडिया से क्यों जगह नहीं मिली है. ईशान किशन को लेकर बीते दिनों ही पीटीआई ने दावा किया था कि सेलेक्टर्स अब जितेश शर्मा और संजू सैमसन पर भरोसा जता रहे हैं और वो ईशान किशन से आगे देख रहे हैं. वहीं अब इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा दावा किया है. रिपोर्ट की मानें तो ईशान किशन ने इस सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था, लेकिन बोर्ड इस खिलाड़ी को लेकर काफी सख्त हो चुका है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मानसिक थकान के कारण 25 साल के खिलाड़ी ने हाल ही में छुट्टी की मांगी थी, जिसके बाद स्थिति बिगड़ी है. ईशान किशन के करीबी लोगों का मानना ​​है कि भारतीय टीम प्रबंधन खिलाड़ी को लगातार बेंच पर बैठाए जाने को लेकर हुई निराशा के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई है. दूसरी ओर, टीम इंडिया को लीड करने वाले ग्रुप का मानना है कि किशन ने अपने गैर-चयन को सही भावना से नहीं ले रहे थे.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, ईशान किशन पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर ब्रेक नहीं दिए जाने से नाखुश था. विकेटकीपर ने वनडे विश्व कप के खत्म होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज से बाहर रहने की मांग की थी, लेकिन बोर्ड ने उनकी दलील पर ध्यान नहीं दिया. ईशान किशन को आखिरी दो मैचों से आराम दिया गया लेकिन फिर भी वह टीम के साथ बने रहे. ईशान किशन ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के व्हाइट बॉल टूर्नामेंट से हटने और टेस्ट सीरीज खेलने की इच्छा जताई थी.लेकिन इस बार भी उन्हें ब्रेक देने से इनकार कर दिया गया.

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो ईशान किशन जब दक्षिण अफ्रीका गए तो चीजें बदलती गई. ईशान किशन ने जैसे ही एक बार फिर टीम प्रबंधन से उन्हें घर भेजने का अनुरोध किया, बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया. इस मामले से संबंधित एक जानकार ने बताया,"उन्होंने टीम प्रबंधन को बताया कि उन्हें मानसिक थकान है क्योंकि वह लगातार यात्रा पर थे और घर वापस अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे. इसके बजाय, उन्होंने दुबई की यात्रा करने का फैसला किया और पार्टी करते दिखे."

Advertisement

हालांकि, खिलाड़ी के करीबी लोगों ने बीसीसीआई से इस मामले पर उलटा सवाल पूछे हैं,"जब उसे ब्रेक दिया गया है, तो इससे क्या फर्क पड़ता है कि वह अपना समय कहाँ बिताता है? वह खेल से दूर रहना चाहते हैं क्योंकि लगातार यात्रा करने और बेंच गर्म करने से मानसिक रूप से काफी नुकसान हुआ है. और वह अपने भाई के जन्मदिन समारोह के लिए दुबई में थे."

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, ईशान किशन ने इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए खुद को उपलब्ध बताया था, लेकिन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होने के बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया. टीम इंडिया के साथ मिले सीमित अवसरों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, ईशान किशन सभी प्रारूपों में अपना स्थान खो बैठे हैं. अभी यह साफ नहीं है कि क्या ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन केएल राहुल विकेट के पीछे अच्छा कर रहे हैं और मध्यक्रम में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में ईशान किशन को मौका मिलेगा, इसकी संभावना कम है. खबर की मानें तो ईशान किशन का मामला अभी ऐसा है जो हाथ से नहीं निकला है. लेकिन मामले को संभालने के लिए निश्चित रूप से संवेदनशील प्रबंधन की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: T20 विश्व कप में नए रोल में नजर आएंगे विराट कोहली? अजीत अगरकर से हुई 'खास' बातचीत

यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: कप्तानी के बाद बाबर आजम ने अब गंवाई ओपनिंग पोजिशन, ये अनजान खिलाड़ी जगह लेने के लिए तैयार

Featured Video Of The Day
Pakistan Jaffar Express Hijack करने वाली BLA की डिमांड क्या है? Pakistani Reporter EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article