Who is Sana Javed: सना जावेद कौन है जिससे शोएब मलिक ने किया निकाह, जानिए !

Who is Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने ट्विटर या 'X' अपनी नई शादी का ऐलान कर दिया और ये ख़बर जंगल की आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Who is Sana Javed: सना जावेद कौन है जिससे शोएब मलिक ने किया निकाह

Who is Sana Javed: शनिवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने ट्विटर या 'X' अपनी तीसरी शादी का ऐलान कर दिया और ये ख़बर जंगल की आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "Alhamdullilah  "And We created you in pairs" उन्होंने सना के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं.  उनकी शादी पाकिस्तानी एक्टर सना जावेद से हुई है. 30 साल की कराची की सना शहर-ए-ज़ात और रोमांटिक ड्रामा खानी जैसे सीरियल्स में अहम किरदार निभा चुकी हैं. जबकि 41 साल के शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए 35  टेस्ट सहित क़रीब 450 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. शोएब मलिक इससे पहले 2010 में भारतीय टेनिस की सुपरस्टार सानिया मिर्ज़ा से  निकाह कर चुके हैं.  सानिया और शोएब के बीच रिश्ते टूटने जैसी अफ़वाहें इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. 

कौन है सना जावेद ?
पाकिस्तानी एक्टर सना जावेद की ये दूसरी शादी है. सना ने 2020 में  पाकिस्तानी एक्टर सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी. ये ख़बरें तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं. 28 साल की सना पाकिस्तान की कई मशहूर टीवी शो में नजर आ चुकी है. सना ने साल 2012 में टीवी धारावाहिक शहर-ए-जात से डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.  रोमांटिक ड्रामा 'खानी' में लीड रोल अदा करने के बाद उन्हें असली पहचान मिली थी. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैं असल में मोहम्मद शमी की तरह.." भारतीय गेंदबाज के वीडियो देख तैयारी कर रहा इंग्लैंड का यह स्टार खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण

Advertisement

सोशल मीडिया पर आ रहे हैं फैन्स के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर  फैन्स इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि काफी समय से शोएब और सानिया एक दूसरे से अलग रह रहे थे. अपने करियर में शोएब ने  35 टेस्ट मैच खेले हैं तो वहीं 287 वनडे मैच अपने करियर में खेल चुके हैं. टी20 में मलिक ने 124 मैच खेलकर 2435 रन बनाने में सफल रहे हैं. शोएब दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलते हैं और पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेलते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ इस तरह दिखा चंद्र ग्रहण | Lunar Eclipse
Topics mentioned in this article