PBKS vs GT : बेस प्राइस या 6.75 करोड़ वाला खिलाड़ी, किसे मिलेगा Playing XI में खेलने का मौका

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की जगह अभी तक पंजाब की टीम में भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapakse) मोर्चा संभाल रहे थे जिनको पंजाब ने उनके बेस प्राइस में खरीदा था. उन्होंने अभी तक 43 (22), 31 (9) और 9 (5) रनों की तीन मैचों में पारियां खेली हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपए में खरीदा
नई दिल्ली:

आईपीएल (IPL) के 16वें मुकाबले में आज पंजाब और गुजरात (Punjab Vs Gujrat) की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद ही महत्वपूर्ण है. पंजाब की टीम बल्लेबाजी में शानदार दिखाई दे रही है. अभी तक पंजाब ने अपनी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को मैदान पर नहीं उतारा है. श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपए में खरीदा था.

यह पढ़ें- IPL 2022: कमिंस भले ही सबसे तेज पचासे से चूक गए, लेकिन 15 गेंदों के मामले में रोहित सहित दिग्गजों को मीलों पीछे छोड़ा

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की जगह अभी तक पंजाब की टीम में भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapakse) मोर्चा संभाल रहे थे जिनको पंजाब ने उनके बेस प्राइस में खरीदा था. उन्होंने अभी तक 43 (22), 31 (9) और 9 (5) रनों की तीन मैचों में पारियां खेली हैं. 

यह भी पढ़ें- IPL में तेंदुलकर को आउट करने पर दर्शकों ने कर दिया था बुरा हाल, फिर गांगुली ने बचाया',अख्तर ने बताई आपबीती

अब पंबाज की टीम इस दुविधा में है कि 6.75 करोड़ रुपयों में खरीदे जॉनी बेयरस्टो को मौका दें या फिर विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही जाए और भानुका को एक मैच में और मौका दिया जाए. वैसे अगर पंजाब जॉनी बेयरस्टो को मौका देती है तो निश्चित रूप में वे टीम को टॉप ऑर्डर में मजबूती देंगे. वैसे भी ये माना जाता है कि अनिल कुंबले टीम में बदलाव के साथ जाना पसंद करते हैं. 

अब ये कप्तान और कोच को मिलकर सोचना है कि वे जॉनी बेयरस्टो के साथ जाते हैं या फिर भानुका राजपक्षे को एक मैच और खेलने का मौका मिलेगा. अभी तक पंजाब ने टीम ने अपने तीन में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है  वहीं गुजरात एकमात्र टीम है जिसने अभी तक कोई भी मैच नहीं हारा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनाव में असल मुद्दों से कटकर Poster वाली Politics के पीछे क्या है?
Topics mentioned in this article