आज रिजर्व-डे पर भी IPL Final में हुई बारिश, इन 5 प्वाइंट्स से जानें कि अब क्या होगा..

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final: आप इन 5 प्वाइंट्स के जरिए जान लीजिए कि अगर फाइनल में बारिश आती है, या मैच पूरी तरह से बारिश से धुल जाता है, तो कौन सी टीम IPL 2023 का खिताब जीतेगी. 

Advertisement
Read Time: 24 mins
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final: आईपीएल की प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

शुक्रवार को हुई बारिश को देखते हउए करोड़ों फैंस का डर रविवार को एकदम सही साबित हुआ. और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेले जाने वाले फाइल मुकाबले पर पानी फिर गया. अब यह मैच आज निर्धारित रिजर्व-डे के दिन खेला जाएगा. हालांकि, मौसम विभाग ने आज भी अहमदाबाद में बारिश की भविष्यवाणी की है. फाइनल के स्थगित होने के बाद अब प्रशंसकों के मन में कई सवाल चल रहे हैं. मसलन अगर बारिश फिर से आयी आयी, तो खिताब कौन जीतेगा, वगैरह..वगैरह. ऐसे में हम आपके लिए एक बार फिर से विस्तार से जानकारी लेकर आए हैं. आप इन 5 प्वाइंट्स के जरिए जान लीजिए कि अगर फाइनल में बारिश आती है तो नियम के तहत क्या होगा या अगर मैच पूरी तरह से बारिश से धुल जाता है, तो कौन से नियम का इस्तेमाल होगा. और किस टीम का IPL 2023 ट्रॉफी पर कब्जा होगा. 

Advertisement

SPECIAL STORIES:

IIFA Awards में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे पृथ्वी शॉ, डिटेल से जानें कौन हैं निधि तपाड़िया

'तू खींच मेरी फोटो..', चाहर प्लेन में धोनी की तस्वीर क्लिक करते दिखे, माही के रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video

* अगर आज बारिश से फाइनल धुल जाता है, तो कौन जीतेगा: इसके तहत कई विकल्प हैं और आप इन्हें बारी-बारी से पढ़ सकते हैं. 

Advertisement

1. अगर फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे के दिन निर्धारित समय में बारिश से धुल जाता है, तो 120 मिनट का अतिरिक्त समय का विकल्प है.

Advertisement

2.  बारिश आने पर फाइनल मुकाबला ठीक इसी दिन बिना ओवरों में कटौती किए अधिकतम  9:35 बजे शुरू हो सकता है. अगर इतने बजे मैच शुरू होता है, तो ओवरों में कोई कटौती नहीं होगी. लेकिन यह निर्धारित समय सीमा पार होने के बाद ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगी.

Advertisement

3. अगर बारिश के कारण हालात ऐसे होते हैं कि कम  से कम पांच ओवरों का मैच आयोजित किया जा सकता है, तो इस सूरत में मैच 11:56 मिनट से शुरू होगा. और अंपायरों को मैच को 12:50 मिनट तक खत्म करना होगा. पांच ओवरों के मैच शुरू करने की आखिरी समय सीमा 12:06 मिनट है.  

Advertisement

* क्या फाइनल में सुपर ओवर का इस्तेमाल हो सकता है?

4. अगर हालात ऐसे रहते हैं कि रिजर्व-डे यानी सोमवार को अतिरिक्त समय में भी पांच ओवर का भी मैच आयोजित नहीं हो सकता, तो हालात के इजाजत देने पर विजेता टीम का फैसला सुपर-ओवर के जरिए होगा. इसका मतलब यह है कि सुपर ओवर खेलने के लिए अधिक से अधिक 1: 20 बजे तक पिच और मैदान हर हाल में तैयार हो जाना चाहिए. 

* अगर फाइनल में बिल्कुल भी खेल नहीं हुआ, तो कौन सी टीम जीतेगी?

5. अगर फाइनल में हालात सुपर ओवर की भी इजाजत नहीं देते हैं, या बिना किसी व्यावधान के कारण सुपर ओवर नहीं हो पाता है, तो सत्तर मैचों की समाप्ति के बाद प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊंची पायदान पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा . फिर इस बात का कोई मतलब नहीं कि प्ले-ऑफ मुकाबलों या फाइनल में क्या परिणाम रहता है.

--- ये भी पढ़ें ---

* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'

* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

Featured Video Of The Day
Vasant Vihar: 24 घंटे बाद Under Construction Basement से मिला 1 मजदूर का शव, 2 Labour अभी भी लापता