अगले दो महीनों में 22 मुकाबले खेलेगी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, इन टीमों के साथ होगी कांटे की टक्कर, जानें पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने आगामी दो महीनों का अपना घरेलू बिजी शेड्यूल जारी किया है. कैरेबियन टीम इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम, भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों की मेजबानी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने आगामी दो महीनों का अपना घरेलू बिजी शेड्यूल जारी किया है. कैरेबियन टीम इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम, भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों की मेजबानी करेगा. करेबियन टीम पहले पहल 16 जून से 16 जुलाई के बीच बांग्लादेश की टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच पहले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. इसके पश्चात् क्रमशः तीन-तीन मैचों की T20I श्रृंखला और वनडे मुकाबले आयोजित होंगे. 

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज संपन्न होने के बाद कैरेबियन टीम 22 जुलाई से सात अगस्त के बीच भारतीय टीम से मुकाबले करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच T20I मुकाबले खेले जाएंगे. इन दोनों टीमों से दो-दो हाथ करने के बाद कैरेबियन टीम न्यूजीलैंड के सामने चुनौती पेस करेगी. वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 10 अगस्त से 21 अगस्त के बीच क्रमशः तीन-तीन T20I और वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.

56 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', हवा में 'उड़ती हुई गेंदों' पर कैसे गच्चा खा जाते थे बैटर, देखकर उड़ जाएंगे होश- Video

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश:

टेस्ट:

16-20 जून: 1st टेस्ट - सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (एंटीगुआ), 10AM स्थानीय समय

24-28 जून: 2nd टेस्ट - डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (सेंट लूसिया), 10AM स्थानीय समय


T20I:

दो जुलाई: 1st T20I - विंडसर पार्क (डोमिनिका), 1:30 PM स्थानीय समय

तीन जुलाई: 2nd T20I - विंडसर पार्क (डोमिनिका), 1:30 PM स्थानीय समय

सात जुलाई: 3rd T20I - गुयाना नेशनल स्टेडियम (गुयाना), 1:30 PM स्थानीय समय

कुछ ऐसे खत्म हो गया था टीम इंडिया के दो सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों का करियर, खास अंदाज के कायल थे फैन्स

वनडे:

10 जुलाई: 1st वनडे - गुयाना नेशनल स्टेडियम (गुयाना), 9:30 AM स्थानीय समय

13 जुलाई: 2nd वनडे - गुयाना नेशनल स्टेडियम (गुयाना), 9:30 AM स्थानीय समय

16 जुलाई: 3rd वनडे - गुयाना नेशनल स्टेडियम (गुयाना), 9:30 AM स्थानीय समय

वेस्टइंडीज बनाम भारत:

वनडे:

22 जुलाई: 1st वनडे - क्वींस पार्क ओवल (त्रिनिदाद), 9:30 AM स्थानीय समय

24 जुलाई: 2nd वनडे - क्वींस पार्क ओवल (त्रिनिदाद), 9:30 AM स्थानीय समय

27 जुलाई: 3rd वनडे - क्वींस पार्क ओवल (त्रिनिदाद), 9:30 AM स्थानीय समय

अजहरुद्दीन ने भारतीय खिलाड़ी के बारे में ऐसा कहकर चौंकाया, '50-60 रन से कुछ नहीं होगा, टीम में लगातार बने रहना है तो..'

Advertisement

T20I:

29 जुलाई: 1st T20I - ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी (त्रिनिदाद), 10:30 AM स्थानीय समय

एक अगस्त: 2nd T20I - वार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स (सेंट किट्स), 10:30 AM स्थानीय समय

दो अगस्त: 3rd T20I - वार्नर पार्क स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स (सेंट किट्स), 10:30 AM स्थानीय समय

छह अगस्त: 4th T20I - ब्रोवार्ड काउंटी क्रिकेट स्टेडियम (लॉडरहिल, फ्लोरिडा, यूएसए), 10:30 AM स्थानीय समय

सात अगस्त: 5th T20I - ब्रोवार्ड काउंटी क्रिकेट स्टेडियम (लॉडरहिल, फ्लोरिडा, यूएसए), 10:30 AM स्थानीय समय

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड:

T20I: 

10 अगस्त: 1st T20I - सबीना पार्क (जमैका), 1:30 PM स्थानीय समय (Provisional)

12 अगस्त: 2nd T20I - सबीना पार्क (जमैका), 1:30 PM स्थानीय समय (Provisional)

14 अगस्त: 3rd T20I - सबीना पार्क (जमैका), 1:30 PM स्थानीय समय (Provisional)

इंग्लैंड क्रिकेट को मिला 'रफ्तार का सौदागर', खतरनाक बाउंसर से बल्लेबाज का ऐसे उड़ा रहा होश- Video

वनडे:

17 अगस्त: 1st वनडे - केंसिंग्टन ओवल (बारबाडोस), 2 PM स्थानीय समय 

19 अगस्त: 2nd वनडे - केंसिंग्टन ओवल (बारबाडोस), 2 PM स्थानीय समय 

21 अगस्त: 3rd वनडे - केंसिंग्टन ओवल (बारबाडोस), 2 PM स्थानीय समय 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bangladesh में फिर हिंदू मंदिरों पर निशाना, 3 मंदिरों में तोड़फोड़ | CM Yogi का किसानों को तोहफा
Topics mentioned in this article