India vs Bangladesh मुकाबले (Ind vs Ban) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लगी चोट से गमगीन हुए फैंस के भीतर पुणे में केएल राहुल (KL Rahul) के सुपर से ऊपर कैच ने मैदान से लेकर सडक तक और सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर मानो आग लगा दी! मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल (KL Rahul) मेहंदी हसन मिराज का जिस अंदाज में लेग साइड पर गोता लगाते हुए कैच लपका, वह कैच से ज्यादा अपने आपम में एक स्टेटमेंट था- "मैं अब पूर्ण विकेटकीपर हूं".
भारत vs बांग्लादेश Live Blog
एक ऐसा कैच जिसने सभी की आंखें खोलकर रख दीं. और कैच को पकड़ने के बाद कोहली का दुलार और कप्तान सहित तमाम साथी खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था. वास्तव में यह एक ऐसा कैच था, जिसे "पूर्ण विकेटकीपर" भी अक्सर नहीं पकड़ पाते. ऐसे में इलेवन में समायोजित करने के लिए विकेटकीपर बनाए गए केएल राहुल के लिए इस कैच के क्या मायने हैं, यह बहुत ही अच्छी तरह से समझा जा सकता है. और कैच सोशल मीडिया पर आया, तो फैंस केएल राहुल के दीवाने हो गए. यही तो हम भी कह रहे हैं कि भला इस कैच को देखने के बाद कौन कहेगा कि केएल राहुल पार्टटाइम विकेटकीपर हैं. भाई साहब ऐसा कैच तो बड़े-बड़े विकेटकीपर नहीं पकड़ पाते
आप खुद देखें कि जब कोई असाधारण कैच पकड़ा जाता है, तो रचनात्मक कलाकार कैसी-कैसी तुलना करने लगते हैं. प्रशंसा के कैसे नए प्रतीक सामने आते हैं
यह भविष्यवाणी बहुत जल्दी की है क्योंकि टूर्नामेंट को अभी खासा लंबा सफर तय करना है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि यह कैच बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट का दावेदार है. और सर्वश्रेष्ठ में से एक भी हो सकता है