विराट कोहली बने 'एनर्जेटिक प्लेयर ऑफ द मैच', अवार्ड लेते ही बन गए शक्तिमान, सरपट भागे - Video

Virat Kohli Energetic Player' Award video: तीसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का करिश्मा देखने को मिला और 6 विकेट से टीम इंडिया जीत गई

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोहली ने अंदाज ने जीता दिल

Virat Kohli Energetic Player' Award video: तीसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का करिश्मा देखने को मिला और 6 विकेट से टीम इंडिया जीत गई. मैच में सूर्यकुमार यादव को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए 'एनर्जेटिक प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. मैच के बाद कोहली को जब यह अवार्ड दिया गया तो उन्होंने अवार्ड हासिल करने के बाद जो किया उसने फैन्स का दिल जीत लिया.  

"धोनी अब भी खेल रहे, क्या वे पागल हैं", दिग्गज की विश्व कप के लिए अनदेखी पर पाक दिग्गज सेलेक्टरों पर बरसा

दरअसल, हुआ ये कि मैच के बाद कोहली को 'एनर्जेटिक प्लेयर ऑफ द मैच' के अवार्ड से नवाजा गया. अवार्ड लेते ही कोहली के अंदर एक्स्ट्रा पॉवर आ गई और पुरस्कार लेते ही सरपट दौड़ने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है. दरअसल, कोहली अवार्ड के अनुरूप ही एक्ट करते हुए फैन्स और क्रिकेटरों का दिल जीत रहे थे. विराट कोहली को मजाकिया अंदाज को देखकर ऑस्ट्रे्लियाई क्रिकेटर भी अपनी हंसी नहीं छूपा पाए थे. फैन्स भी कोहली के इस अंदाज पर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 19.5 ओवर्स में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए 69 रन बनाए तो वहीं कोहली ने 63 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी थी. सीरीज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था तो वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 मैच जीतकर भारत ने सीरीज जीतने में कामयाबी पाई. अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी.

Advertisement

दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह, जबकि..."रिपोर्ट"

Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh'

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: J&K CM Omar Abdullah ने कहा- 'हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं'
Topics mentioned in this article