उर्वशी रौतेला पहुंचीं कॉलेज फेस्ट में तभी स्टूडेंट्स लगाने लगे 'ऋषभ-ऋषभ' के नारे- Video

फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Urvashi Rautela Video Viral) हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उर्वशी रौतेला पहुंची कॉलेज फेस्ट में तभी स्टूडेंट्स लगाने लगे 'ऋषभ-ऋषभ' के नारे-

फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Urvashi Rautela Video Viral) हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस कॉलेज फेस्ट में शामिल होती हैं लेकिन वहां पहुंते ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र क्रिकेटर 'ऋषभ-ऋषभ' कहकर चिल्लाने लग जाते हैं.. वहीं, कॉलेज स्टूडेंट के द्वारा ऐसे स्वागत को भांपकर उर्वशी इसपर ज्यादा रिएक्ट नहीं करती हैं और अपने काम में लगी रहती है. इस वीडियो को high.br0 नामक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जैसे ही पोस्ट किया है वैसे ही वायरल हो गया है. अबतक  इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लाइक एक घंटे में मिल गए हैं.

जो रूट और ओली पोप ने जमाया शतक, दर्शक दीर्घा में दिखा 'Proud fathers' का याराना, एक दूसरे को लगाया गले से- Video

Advertisement

बता दें कि इस समय ऋषभ (Rishabh Pant) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. टी-20 सीरीज में भारत को दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली टी-20 में भारत को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया था तो वहीं कटक टी-20 में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से जीत मिली थी. 

Advertisement

भारतीय टीम में 'रणजी स्टार' के न खेलने से चौंक गए हैं पूर्व दिग्गज वेंगसरकर, बोले, 'अब उसे क्या करना होगा..'

Advertisement

अब सीरीज का तीसरा टी20 मैच विशाखापट्नम में खेला जाने वाला है. तीसरे टी-20 मैच को हर हाल में भारत को जीतना होगा. पंत की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. 

Advertisement

खासकर दूसरे टी-20 में भारत की पारी के दौरान अक्षर पटेल को कार्तिक से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था. पूर्व दिग्गज गावस्कर ने भी पंत की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए थे.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration Speech: 'America का स्वर्ण काल..' शपथ लेते ही ट्रंप ने दुनिया को हिला डाला
Topics mentioned in this article