'Wrong Turn..', पीयूष चावला से गच्चा खा गए 'थ्री डी प्लेयर', ऐसे पलटी गेंद, देखता रह गया बल्लेबाज, Video

Piyush Chawla: पीयूष ने जिस तरह से विजय शंकर को आउट किया, वह गेंद कमाल की थी. गेंद ने जिस तरह से पिच पर टप्पा खाने के बाद पलटी खाई, उसने ही बल्लेबाज को चकमा दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
vijay shankar को आउट कर चावला जी ने किया कमाल

Piyush Chawla: आईपीएल (IPL) में Legend की बात होगी तो पीयूष चावला (Piyush Chawla) का नाम भी लिया जाएगा. 34 साल की उम्र में भी पीयूष चावला  की फिरकी गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर रही है. अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पीयूष ने अपनी कमाल की गेंद पर  'थ्री डी प्लेयर' के नाम से विख्यात हुआ विजय शंकर (Vijay Shankar) को बोल्ड किया. उनकी उस गेंद को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि  चालवा जी कितने बड़े स्पिन गेंदबाज हैं. दरअसल, पीयूष ने अपनी पलटी हुई गेंद पर विजय शंकर को गच्चा देखकर पवेलियन की राह दिखाई. हुआ ये कि पीयूष अपने लेग कटर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन विजय को आउट करने के लिए पीयूष  ने लेग कटर के बजाय गेंद को ऑफ कटर में तब्दी कर दिया, जिसके कारण शंकर बोल्ड हो गए. 

IPL 2023: जो 'हेलमेट' आवेश खान ने तोड़ा, वह था इस खिलाड़ी का, खुद गेंदबाज ने किया खुलासा

दरअसल, पिच पर टप्पा खाने के बाद विजय ने गेंद को लेग स्पिन के लिए खेला, लेकिन गेंद  ने अपनी दिशा बदल कर ऑफ स्टंप के बाहर जाने के बजाय स्टंप के अंदर घुस गई, वहीं, बल्लेबाज एक पैर आगे बढ़ाकर ऑफ साइड में गेंद को डिफेंस करने की कोशिश करता रह गया. बोल्ड होने के बाद विजय के चेहरे पर जिस तरह का रिएक्शन था, उससे यह स्पष्ट था कि 'थ्री डी प्लेयर' के होश उड़ गए थे. 

Advertisement

इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस करिश्माई गेंद को देखकर समझा जा सकता है कि क्यों पीयूष चावला को आईपीएीएल के इतिहास का सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर माना जा रहा है. IPL के इतिहास में पीयूष ने अबतक कुल 176 विकेट लिए हैं, चावला जी, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. 

Advertisement

बता दें कि मैच में मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हरा दिया. सूर्या ने 103 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर राशिद खानने 4 विकेट औऱ 32 गेंद पर 79 रन की पारी खेलकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Rohini में BJP का रहेगा कब्ज़ा या पलटेगी बाज़ी? | NDTV India