23 साल के गेंदबाज की रणनीति नहीं भांप पाए विलियमसन, दोनों पारियों में ऐसे बने शिकार, बेन स्टोक्स की छूटी हंसी- Video

England vs New Zealand, 1st Test : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Matty Potts ने अपना डेब्यू किया. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मैटी पॉट्स ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाकर क्रिकेट वर्ल्ड को अपने नाम का परिचय दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
23 साल के गेंदबाज की रणनीति नहीं भांप पाए विलियमसन

England vs New Zealand, 1st Test : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Matty Potts ने अपना डेब्यू किया. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में मैटी पॉट्स ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाकर क्रिकेट वर्ल्ड को अपने नाम का परिचय दिया है. न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान पॉट्स ने 9.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिसमें उन्होंने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को आउट करने में सफलता पाई थी. कीवी टीम की पहली पारी में विलियमसन केवल 2 रन ही बना सके थे. इसके बाद दूसरी पारी में टीम न्यूजीलैंड को अपने कप्तान विलियमसन ने बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन इस 23 साल के गेंदबाज ने कीवी कप्तान को अपनी कहर बरपाती गेंद पर आउट करके कमाल कर दिया. 

दीपक चाहर की शादी के बाद बहन मालती को सता रहा है यह डर, 'आगे विश्व कप है इसलिए हनीमून में..'

दूसरी पारी में विलियमसन केवल 15 रन ही बना सके. बता दें कि एक ओर जहां पॉट्स ने पहली पारी के दौरान विलियमसन को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी तो वहीं, दूसरी ओर दूसरी पारी में अपनी शानदार गेंद पर कप्तान को चकमा दिया और चौथी स्लिप में बेयस्टो द्वारा लपके गए. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Matty Potts ने दूसरी पारी में विलियमसन को बैकफुट पर जाकर शॉट खेलने पर मजबूर किया जिससे गेंद बल्ले से लगकर सीधे स्लिप में चली गई. जहां बेयरस्टो ने आसानी के साथ कैच को लपक लिया. बता दें कि जिस गेंद पर कीवी कप्तान आउट हुए, उस गेंद को विलियमसन सही टाइम के साथ नहीं खेल पाए. गेंद की गति ने उन्हें चकमा दे दिया जिसके कारण बल्ले पर गेंद लगी और स्लिप में चली गई. आउट होते ही विलियमसन चौंक गए तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपनी हंसी नहीं छूपा पाए.  डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल का रिकॉर्डतोड़ कमाल, Lord's टेस्ट में ऐसा कर दोहराया इतिहास

Advertisement

विलियमसन का विकेट गिरने पर स्टोक्स जोर-जोर से हंसते हुए भी दिखाई दिए तो वहीं लॉर्ड्स की बालकनी से मैच का मजा ले रहे इंग्लिश कोच मैक्कुलम कीवी टीम के कप्तान के आउट होने पर शांत भाव से मैदान पर खिलाड़ियों के जश्न को देख रहे थे. 

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट में नहीं देखा होगा ऐसा, बैटर ने उल्टे बल्ले से खेला चौंकाने वाला शॉट, विकेटकीपर-गेंदबाज के उड़े होश- Video

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर 227 रनों की बढ़त बना ली है. इस समय मिशेल और ब्लंडेल क्रीज पर मौजूद हैं.

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: Brajesh Pathak के स्वागत के लिए सड़क पर कौन डलवा रहा था चूना?