बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़े कोहली-गांगुली, एक-दूसरे से मिले, सौरव ने पूर्व कप्तान के कंधे पर रखा हाथ, Video

Ganguly with Virat Kohli: फैन्स को कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसका इंतजार भारतीय फैन्स कर रहे थे. दरअसल, मैच के बाद कोहली (kohli) और गांगुली (Sourav Ganguly)  को एक साथ देखा गया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

IPL 2023 Sourav Ganguly Virat Kohli: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. इसके बाद फैन्स को कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसका इंतजार भारतीय फैन्स कर रहे थे. दरअसल, मैच के बाद कोहली (kohli) और गांगुली (Sourav Ganguly)  को एक साथ देखा गया. यह एक ऐसा नजारा थे जिसे देखकर फैन्स गदगद नजर आए. दरअसल, आईपीएल के पहले राउंड में जब दिल्ली और बांगलोर का मैच हुआ था तो ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसमें गांगुल और कोहली ने एक दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाया था, दोनों ने एक दूसरे को नजरअंदाज किया था. लेकिन इस बार दोनों एक साथ दिखे यही नहीं, मैच के बाद परंपरा के मुताबिक जब कभी टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हाथ मिला रहे थे तो कोहली और गांगुली ने भी ऐसा किया.

यही नहीं गांगुली ने कोहली के कंधे पर हाथ रखकर थोड़ी देर बात भी की. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि पिछले मैच में गंभीर और कोहली के बीच हुई लड़ाई ने खेल भावना के स्तर को गिराकर रख दिया था. लेकिन अब कोहली और गांगुली ने पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने का काम किया है, जो फैन्स का दिल जीत रहा है. 

Advertisement

दिल्ली और आरसीबी (RCB) के बीच मैच की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट के तूफानी अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023)  के एकतरफा मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी.

आरसीबी के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने सॉल्ट की 45 गेंद में छह छक्कों और आठ चौकों से 87 रन की पारी के अलावा कप्तान डेविड वार्नर (22) के साथ उनकी पहले विकेट की 60, मिशेल मार्श (26) के साथ दूसरे विकेट की 59 और रिली रोसेयु (22 गेंद में नाबाद 35, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 52 रन की साझेदारी से 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: सबको साथ लेकर चलना भारत के AI मिशन का लक्ष्य: AI समिट में बोले PM मोदी