Video: दर्शकों के आग्रह पर बीच मैदान में अफरीदी ने दिखाया कैसे आउट किया रोहित, राहुल और विराट को

शाहीन अफरीदी ने दर्शकों के आग्रह पर बताया कैसे रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली उनकी गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अफरीदी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस्लामाबाद:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का सबसे रोमांचक मुकाबला बीते 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस महामुकाबले में पड़ोसी देश ने पहली बार भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्त देते हुए T20 वर्ल्ड कप की जीत हासिल की. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया था. वहीं पहले बल्लेबाजी करने को मजबूर हुई भारतीय टीम पाक गेंदबाजों के सामने औंधे मुंह गिर गई थी. टीम इंडिया को विपक्षी टीम के जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा परेशान किया वह पाकिस्तान के 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) थे.

उन्होंने भारत के खिलाफ चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 31 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उन्होंने जिन तीन भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें 'हिटमैन' रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल था. अफरीदी ने पहले पहल शर्मा को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके पश्चात् उन्होंने राहुल को शानदार इन-स्विंग गेंद पर बोल्ड कर ड्रेसिंग रूमे में जानें के लिए मजबूर कर दिया. आखिर में उन्होंने जबरदस्त लय में नजर आ रहे कोहली को भी विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन की राह दिखाई.

गमगीन राहुल भारतीय फैंस के हैं शुक्रगुजार, कोच और विराट को कहा धन्यवाद

अफरीदी के इस घातक गेंदबाजी के बदौलत पाक टीम हमेशा भारतीय बल्लेबाजों पर अपनी नकेल कसने में कामयाब रही. पाक क्रिकेट प्रेमी भी अफरीदी के इस उम्दा गेंदबाजी से काफी खुश नजर आए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में अफरीदी मैदान में क्षेत्ररक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं स्टेडियम में मौजूद दर्शक उनकी सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

PAK vs AUS 2nd Semifinal: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड आंकड़े

इसके अलावा दर्शक अफरीदी के सामने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के नाम का भी जिक्र करते हैं. इसपर पाक खिलाड़ी उन्हें इशारों में बताता है कि कैसे वो उनकी गेंदों पर शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए. अफरीदी के इस रियक्शन से वहां मौजूद पाक क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हो जाते हैं और तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन करते हैं.

Advertisement

T20 World Cup: 'कीवी टीम में कोई सुपरस्टार नहीं, लेकिन न्‍यूजीलैंड है एक सुपस्टार टीम'

. ​

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?
Topics mentioned in this article