काउंटी क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर की 'फिरकी' बनी काल, बैटर मारना चाहता था स्टाइलिश शॉट, स्पिनर ने यूं उठाया फायदा- Video

चोट से परेशान रहने वाले भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया है. क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए सुंदर ने अपनी दूसरी ही गेंद पर नॉर्थहैम्पटनशायर के बल्लेबाज को आउट करने में सफलता हासिल की

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
काउंटी क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर की 'फिरकी' बनी काल

चोट से परेशान रहने वाले भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया है. क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए सुंदर ने अपनी दूसरी ही गेंद पर नॉर्थहैम्पटनशायर के बल्लेबाज को आउट करने में सफलता हासिल की. दरअसल, वाशिंगटन सुंदर ने लंकाशायर की ओर से (Lancashire debut) अपना डेब्यू किया है और अपने पहले ही डेब्यू मैच में गजब की गेंदबाजी कर बल्लेबाज को परेशान करने में सफल रहे हैं. 19 जुलाई को खेले गए मैच में सुंदर ने विल यंग को आउट किया. जिस गेंद पर विल यंग आउट हुए वह गेंद स्टम्प के बाहर फेंकी गई थी जिसपर बल्लेबाज ने कट शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई. इस तरह से काउंटी में सुंदर को अपने करियर का पहला विकेट मिला. 

* मैं कर सकता हूं विराट की बैटिंग की समस्या को दूर, मुझे उनके साथ चाहिए 20 मिनट, ग्रेट गावस्कर ने कहा 

बेन स्टोक्स के वनडे से संन्यास के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने जाहिर की यह बड़ी चिंता, बोले कि...

Advertisement

यासिर शाह ने दिलायी वॉर्न की बॉल ऑफ सेंचुरी की याद, कुसल मेंडिस बस देखते रह गए, video

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

बता दें कि पिछले साल जुलाई में अंगुली में चोट लगने के बाद 22 साल के वाशिंगटन इंग्लैंड की काउंटी टीम के साथ खेलकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी  कर रहे हैं. इस चोट के कारण वह पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे और इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में भी नहीं खेल पाए थे.

Advertisement

वाशिंगटन ने क्लब के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे याद है कि जब मैं अपने प्लेस्टेशन पर खेलता था तो यहां अधिकांश घरेलू टीम के खिलाफ लंकाशर को ही चुनता था,  यहां आकर लंकाशर के लिए खेलना शानदार है.''

इस युवा आलराउंडर ने कहा, ‘‘क्लब के पास कुछ युवा प्रतिभाएं और कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं. मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने और यहां क्रिकेट कैसे खेला जाता है यह जानकारी साझा करने को लेकर उत्सुक हूं.'' वाशिंगटन ने कहा कि उन्हें वीडियो गेम खेलते हुए एंड्रयू फ्लिंटॉफ बनना पसंद था.यह भारतीय आलराउंडर रॉयल लंदन वनडे सीरीज के पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेगा और उनके कुछ काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों में भी खेलने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
South Korea Crisis: दक्षिण कोरिया संकट का भारत पर कितना असर? Yoon Suk Yeol | Kim Jong Un
Topics mentioned in this article