'कहीं खुशी कहीं गम', मुंबई की जीत में झूम उठी रोहित की बीवी तो हार्दिक की बीवी का हो गया ऐसा हाल- Video

Watch video of Mumbai's victory,got excited and Hardik's wife Nataša Stanković reaction goes viral IPL 2022 MI vs GT

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुंबई की जीत में झूम उठी रोहित की बीवी रितिका

IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लगातार दूसरे मैच में जीत मिली है. हालांकि मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर है लेकिन गुजरात के खिलाफ जीत भी टीम मुंबई के खिलाड़ियों के लिए किसी राहत से कम नहीं है.इस मैच में मुंबई के डेनियल सैम्स ने गजब की आखिरी 6 गेंद फेंककर टीम को जीत दिला दी, वरना मैच पूरी तरह से गुजरात के खेमे में था. बता दें कि आखिरी ओवर में गुजरात को केवल 9 रन की दरकार थी. लेकिन डेनियल सैम्स ने शानदार गेंद फेंककर गुजरात को 5 रनों से हरा दिया.  रोहित शर्मा ने ठोका खास 'दोहरा शतक', IPL में मुंबई इंडियंस के लिए बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

जिस समय आखिरी ओवर होना था, उस ओवर में तेवतिया और डेविड मिलर क्रीज पर थे, लेकिन दोनों बल्लेबाज सैम्स की सटीक गेंद पर बड़ा शॉट नहीं मार सके  और मुंबई यह मैच 5 रन से जीतने में सफल रहा. सैम्स ने गुजरात के जबड़े से मैच छीनने का काम किया.  शाहीन अफरीदी ने 'Killing Yorker' से बल्लेबाज को बनाया शिकार, बैटर गेंदबाज के आगे सिर झुकाकर लौटा पवेलियन- Video

दरअसल आखिरी ओर की तीसरी गेंद पर राहुल तेवतिया रन आउट हो गए थे जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया . तेवतिया के आउट होने के बाद क्रीज पर राशिद खान आए लेकिन इस बार उनका बल्ला खोमोश ही रहा. उन्हें सिर्फ एक गेंद ही खेलने का मौका मिला जिसपर उन्होंने सिंगल चुरा लिया. लेकिन इसके अगली दो गेंद पर मिलर कोई रन नहीं बना सके और मुंबई मैच जीतने में सफल रहा. 

Advertisement

जैसे ही मुंबई को जीत मिली रोहित शर्मा बाउंड्री से भागे चले आए और अपने खिलाड़ियों के गले लग गए. वहीं. दूसरी ओर दर्शक दीर्घा में बैठी हार्दिक की बीवी नताशा (Hardik pandya wife Nataša Stanković) का चेहरा उतर आया और काफी निराश दिखीं, लेकिन वहीं, मुंबई इंडियंस का खेमा झूम उठा, रोहित की वाइफ रितिका सजदेह Ritika Sajdeh (Rohit Sharma's Wife) की खुशी का ठिकाना न रहा, रितिका मुंबई की जीत के बाद काफी खुश दिखी, आईपीएल के सोशल अकाउंट पर यह वीडियो भी शेयर किया गाय है. 

Advertisement

'HitMan' ने मोहम्मद शमी की गेंद पर लगाया जान-बूझकर कर ऐसा छक्का, देखकर उछल पड़े Ranveer Singh, देखें Video

Advertisement
Advertisement

बता दें कि टिम डेविड को उनके धुआंधार पारी 21 गेंद पर 44 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. डेविड ने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जडे, आखिरी समय में उनके द्वारा बनाए गए रन ने ही मैच में सारा अंतर पैदा कर दिया. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: आरोपी के Finger Print हुए मैच | Delhi Election: CM Yogi की Kejriwal को चुनौती