'धोनी 'दिल' में आते हैं 'समझ' में नहीं', कोहली का भी नहीं चल सका दिमाग, ऐसे बेवकूफ बन हुए आउट- Video

IPL2022: आईपीएल के इस सीजन में सीएसको (IPL CSK) पहली जीत मिली है. 12 अप्रैल को खेले गए मैच में चेन्नई ने बेंगलोर को 23 रन से हरा दिया

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
धोनी की चाल में फंसे कोहली

IPL2022: आईपीएल के इस सीजन में सीएसको (IPL CSK) पहली जीत मिली है. 12 अप्रैल को खेले गए मैच में चेन्नई ने बेंगलोर को 23 रन से हरा दिया. शिवम दुबे की आतिशी पारी खेली और 95 रन बनाकर नाबाद रहे. दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि सीएसके के खिलाफ किंग कोहली (Virat Kohli)  का बल्ला भी शांत रहा और केवल 1 रन बनाकर नए गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) का शिकार बने. कोहली ने आसान सा कैच डीप स्क्वायर लेग पर दुबे को दे दिया. विराट केवल 1 रन ही बना पाए और पवेलियन लौटते वक्त उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी.  IPL: कैच छोड़ने के बाद पूरी तरह से टूट गया CSK का खिलाड़ी, फिर धोनी ने कंधे पर हाथ रख ऐसे दी 'संजीवनी'- Video

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

बता दें कि जब विराट क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए तो धोनी (MS Dhoni) ने फील्ड की सजावट किंग को फंसाने के लिए की थी. माही के रणनीति का शिकार कोहली को आखिर में होना पड़ा. दरअसल हुआ ये कि जब कोहली बल्लेबाजी करने आए तो फील्ड सेट करने की जिम्मेदारी माही ने अपने कंधे पर ली. धोनी ने फाइन लेग पर मौजूद खिलाड़ी को डीप स्क्वायर लेग की बाउंड्री की तरफ भेजा, इसके बाद रणनीति के तहत गेंदबाज को शार्ट पिच गेंद करने की सलाह दी. IPL 2022 Points Table Update: सीएसके ने खोला जीत का खाता तो बदल गया समीकरण, बेंगलोर को लगा झटका

इसके बाद जो हुआ उसे देख हर कोई दंग रह गया. कोहली सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी के बिछाए जाल में फंस गए और गेंदबाज के द्वारा फेंकी गई शॉर्ट पिच गेंद को देखकर  लालच में आए और पुल शॉट हवा में खेला, लेकिन गेंद में ज्यादा स्पीड न होने के कारण गेंद बाउंड्री के पार नहीं जा सकी और वहां मौजूद दुबे ने एक लड्डू कैच लपक लिया. यहां कोहली ने माही के चाल में फंस कर अपना विकेट गंवा दिया. सोशल मीडिया पर धोनी की इस रणनीति का वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि बेंगलोर के खिलाफ मैच में रॉबिन उथप्पा ने भी 88 रन की पारी खेली  थी. गेंदबाजी की बात करें तो महीष तीक्षणा ने 4 विकेट लेकर सीएसके के लिए जीत आसान कर दी. जीत के साथ ही अब प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई 9वें पायदान पर पहुंच गया है. IPL 2022 : शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा ने रचा इतिहास, चेन्नई के लिए बनाया यह खास रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: क्या है Anda Cell जिसमें रखा जाएगा मुंबई हमले का आंतकी तहव्वुर राणा?