MI vs DC मैच के दौरान कुछ ऐसा था RCB खिलाड़ियों का हाल, मुंबई के जीतते ही बदल गया माहौल- Video

IPL 2022 MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शनिवार रात को खेले गए मैच में 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई की इस जीत ने बेंगलोर (RCB in Play Offs) को प्लेऑफ में पहुंचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
MI vs DC मैच के दौरान कुछ ऐसा था RCB खिलाड़ियों का हाल

IPL 2022 MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शनिवार रात को खेले गए मैच में 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई की इस जीत ने बेंगलोर (RCB in Play Offs) को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. बता दें कि आरसीबी टीम (RCB) के खिलाड़ी मुंबई और दिल्ली के मैच के दौरान मुंबई की जीत की दुआ कर रहे थे. यही नहीं जब मुंबई ने जीत हासिल की तो RCB टीम के खिलाड़ियों ने जमकर इसका जश्न भी मनाया. अब आरसीबी ने अपने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.  MI vs DC के मैच में दिखा अद्भूत नजारा, फैन्स ने लगाए RCB-RCB के नारे- Video

आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli), मैक्सवेल और डुप्लेसिस जमकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. यही नहीं जब मुंबई की टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा तो कोहली हैरान रह गए और काफी निराश भी दिखे. 

Advertisement

IPL 2022: मुंबई की जीत के बाद कोहली, मैक्सवेल और डुप्लेसिस ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

वहीं, जब डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्लेबाजी के दौरान चौके और छक्के बरसा रहे थे तो मैक्सवेल 'बेबी एबी-बेबी एबी (Baby AB)' कहकर चीयर करते हुए भी नजर आए. क्रिकेट फैन्स आरसीबी के इस जश्न को देखकर गदगद हैं. बता दें कि मुंबई के मैच जीतने पर कोहली ने मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को शुक्रिया भी कहा है. 

Advertisement
Advertisement

IPL 2022 Play-offs Schedule: जानें कब और कौन सी टीम का होगा आमना-सामने, पूरी डिटेल्स

अब आरसीबी की टीम प्लेऑफ में एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स से भिड़ेगी. यह मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेला जएगा.  आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में नंबर 4 पर बेंगलोर है. आरसीबी ने 14 में 8 मैच जीते और 6 में हार का मुंह देखना पड़ा. आरसीबी के पास 16 प्वाइंट्स हैं.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Ranveer से Samay तक Influencers कैसे सोशल मीडिया को एंटी सोशल बना रहे? | Khabron Ki Khabar