राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले बुमराह ने की यह मांग- 'बल्ले पर मेरे नाम का स्टीकर मांगता है..'- Video

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
संजू सैमसन के बल्ले पर अपने नाम का स्टीकर चाहते हैं जसप्रीत बुमराह

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होने वाला है. मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की है. वहीं, प्रैक्टिस सेशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) से हंसी-मजाक करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में बुमराह सैमसन के बल्ले पर खुद के नाम का स्टीकर लगाने की बात कर रहे हैं, जिसे सुनकर सैमसन की हंसी निकल जाती है. दरअसल बुमराह कहते हैं, 'भाई बल्ले पर मेरा नाम होने चाहिए, यहां पर, मैंने बल्ले से टेस्ट जीताया है बस हो गया आई और क्या चाहिए.' दोनों के बीच इस मजाक वाले वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. बाबर आजम ने लगाया ऐसा शॉट, बॉल को पहुंचा दिया सीधे किचन में, कमेंटेटर भी हैरान- Video

बता दें कि बुमराह ने यहां जिस टेस्ट को बल्लेबाजी से जीताने की बात की है वह टेस्ट मैच पिछले साल लॉड्स में खेले गए टेस्ट मैच की  है, जिसमें बुमराह ने शमी के साथ नौवें विकेट की नाबाद 89 रन की साझेदारी की थी जिसके कारण दूसरी पारी में भारत ने 298 रन बनाए थे. भारत ने इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत यह टेस्ट मैच जीतने में सफल रहे था. भारत की दूसरी पारी में बुमराह ने नाबाद 34 और शमी ने नाबाद 56 रन बनाए थे. भारतीय टीम को 151 रन से जीत मिली थी. NZ vs NED 2nd ODI: टॉम लैथम के शतक से वनडे में बना अनोखा संयोग, केवल 5वीं बार हुआ ऐसा

Advertisement

सैमसन बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सैमसन टी-20 करियर में अपने 200 मैच पूरे कर लेंगे. अबतक सैमसन ने 199 टी-20 मैच खेलकर 4889 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में सैमसन ने  122 मैच में  3123 बनाए हैं और जो तीनों शतक लगे हैं वो आईपीएल में ही लगाए गए हैं. 9 करोड़ वाले 'SRK' हुए 0 पर आउट तो श्रेयस अय्यर ने मारा शाहरुख खान वाला स्टाइलिश पोज- Video

Advertisement

रोहित शर्मा भी करेंगे यह खास कमाल
टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा 10 हजार रन बनाने से सिर्फ 64 रन दूर हैं. 64 रन बनाते ही रोहित टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले भारत को दूसरे बललेबाज बन जाएंगे. रोहित के अलावा विराट कोहली ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi News: अगर BJP चुनाव जीती तो कौन बनेगा दिल्ली का CM? सचदेवा ने बताया