IPL 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलोर (MI vs RCB IPL 2022) को आईपीएल 2022 के 18वें मैच में 7 विकेट से शानदार जीत मिली. यह आरसीबी की तीसरी जीत है. आरसीबी की जीत में 22 साल के अनुज रावत ने 47 गेंद पर 66 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रावत को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. 22 साल के रावत के अलावा किंग्स कोहली ने 36 गेंद पर 48 रन बनाए और बेंगलोर को इस सीजन में तीसरी जीत दिलाने में सफल रहे. बता दें कि मुबंई ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 151 रन बनाए थे. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर कमाल करते हुए 37 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली थी. MI vs SRH: पूर्व पेसर इरफान ने उठाया मुंबई के पेस अटैक पर सवाल, बोले कि बुमराह के लिए तो...
मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में लगातार चौथी हार नसीब हुई है, भले ही मुंबई को हार का सामना करना पड़ा लेकिन आरसीबी की पारी के दौरान 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस (Baby AB Dewald Brevis) ने कोहली (Virat Kohli) को आउट कर सुर्खियां बटोर लगी. भले ही ब्रेविस बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 8 रन ही बना पाए लेकिन अपनी गेंदबाजी से किंग कोहली को LBW आउट कर खूब सुर्खियां बटोरी. उमरान मलिक ने डाली सीजन की सबसे तेज गेंद, लेकिन अभी भी शॉन टैट से पीछे, देखिए पूरा रिकॉर्ड
बता दें कि मुंबई के कप्तान रोहित ने 19वें ओवर में ब्रेविस को गेंद थमाई, डेवाल्ड ब्रेविस पहली बार आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में कोहली को उनकी गेंदबाजी के बारे में ज्यादा पता नहीं था. ऐसे में कोहली ने ब्रेविस की पहली गेंद को रक्षात्मक अंदाज में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद तेजी से पैड पर जाकर लग गई. ऐसे में गेंदबाज ब्रेविस ने LBW की अपील की जिस पर अंपायर ने विराट को आउट करार दे दिया. इसके बाद किंग कोहली ने डीआरएस लिया लेकिन वहां भी कोहली विकेट के सामने पकड़े गए. जिसपर थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया.
लेकिन विराट कोहली भड़क गए, दरअसल कोहली ने अपने विकेट का विरोध इसलिए किया, क्योंकि गेंद उनके बल्ले को छूती हुई पैड पर लगी थी. यही कारण था कि विराट ने DRS लिया था. लेकिन टीवी अंपायर ने भी कोहली को LBW आउट देकर पूर्व आरसीबी कप्तान को हैरान कर दिया था. ऐसे में जब किंग कोहली पवेलियन जा रहे थे तो अपने गुस्से का भी इजहार करने में पीछे नहीं रहे. अपने बल्ले को उन्होंने धरती पर मारकर थर्ड अंपायर के गलत फैसले पर प्रतिक्रियाएं दी.
CSK vs SRH: पंजाब का छोरा आखिर चमक ही गया, 16 साल की उम्र में आईपीएल में चलना शुरू किया था
वहीं, सोशल मीडिया पर कोहली को आउट दिए जाने पर हैरान था. किंग कोहली अपने अर्धतशतक से चूक गए थे. वैसे, आरसीबी को मिली यह तीसरी जीत बेंगलोर को फैन्स के लिए राहत की बात है. फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में टीम का अलग रूप देखने को मिल रहा है.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें