बेयरस्टो ने लिया एक हाथ से करिश्माई कैच, बल्लेबाज देखकर भी यकीन नहीं कर पा रहा- Video

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने स्लिप में दो कैच लेकर महफिल लूट ली. इंग्लैंड बोर्ड ने कैच के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स भी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बेयरस्टो ने लिया एक हाथ से करिश्माई कैच

England vs New Zealand, 1st Test: थ्यू पोट्स और अनुभवी जेम्स एंडरसन के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने नए कप्तान और नए कोच की अगुआई में नए युग की शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय से पहले 132 रन पर ढेर कर दिया.इंग्लैंड की ओर से पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज पोट्स ने 13 जबकि एंडरसन ने 66 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए. इसके अलावा जब इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी शुरू की तो उनकी बल्लेबाजों का भी हाल बेहाल रहा और पहले दिन के खेल खत्म होने पर इंग्लैंड के 7 विकेट पर 116 रन पर गिर गए. लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों का करिश्मा देखना को मिला, लेकिन वहीं, दूसरी ओर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने स्लिप में दो कैच लेकर महफिल लूट ली. 

शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे का करिश्मा, 567 मिनट तक बल्लेबाजी कर मचाता रहा तूफान, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video

बेयरस्टो ने पहले तो विल यंग का कैच लिया तो वहीं दूसरी ओर टॉम लैथम का कैच लेकर कमाल कर दिया. दोनों कैच बेयरस्टो ने कुछ ऐसे लिया कि हर कोई हैरान रह गया. बल्लेबाज तो कई दफा पवेलियन जाते वक्त पीछे मुड़कर देख रहे थे कि मानों उन्हें लग रहा हो कि यह आखिर में कैसे हो सकता है. 

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दोनों कैच के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर फैन्स भी रोमांच के सागर में गोते लगा रहे हैं. बेयरस्टो द्वारा लिए गए दोनों कैच में गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) थे जिसने इस कैच को और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया. 

Advertisement

ENG vs NZ : LORD's Test के पहले दिन की 5 बड़ी बातें, नए गेंदबाज की धमाकेदार एंट्री

Advertisement

"मैं पुजारा की वापसी से अपनी जगह को लेकर चिंतित नहीं', भारतीय बल्लेबाज ने अपनी भूमिका पर जताया भरोसा

बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से रिचर्ड हेडली की बराबरी कर ली है. हेडली ने टेस्ट में कुल 61 बार पारी में 4 विकेट लेने का कमाल किया था. अब एंडरसन भी 61 बार 4 विकेट हॉल करने में सफल हो गए हैं. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Parliament Row: Baba Saheb Ambedkar से जुड़ी इस जगह के लोगों की बात नेताओं को सुननी चाहिए