'इंदौर की पिच बनी रहस्य', लियोन ने गजब अंदाज में घुमाई गेंद, पुजारा के उखड़ गए स्टंप, Video

Nathan Lyon IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने कहर बरपा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के तीनों स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon Bowling Video), टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहेनमैन की गेंदें इंदौर की पिच पर इस तरह से घुम रही है जैसे कोई लट्टू घुमती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Cheteshwar pujara Wicket vial

Nathan Lyon IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने कहर बरपा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के तीनों स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon Bowling Video), टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहेनमैन की गेंदें इंदौर की पिच पर इस तरह से घुम रही है जैसे कोई लट्टू घुमती है. खासकर जिस अंदाज में पुजारा (Cheteshwar Pujara) बोल्ड हुए उसे देखकर फैन्स हैरान रह गए हैं. इंदौर की पिच पर स्पिनरों ने खेला कर दिया है. बता दें कि पुजारा 1 रन बनाकर लियोन की मैजिकल टर्न लेती हुई गेंद पर बोल्ड हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर

दरअसल, जिस गेंद पर पुजारा बोल्ड हुए वह गेंद पिच पर टप्पा खाने के साथ बल्लेबाज के स्टंप के अंदर की तरफ आती है. गेंद में सबसे खास बात ये रहती  है कि पिच पर टप्पा खाने के बाद गेंद ज्यादा नहीं उठती है., ऐसे में पिच की गलती के कारण पुजारा बोल्ड हो जाते हैं. पुजारा ने बैकफुट पर आकर शॉट मारने की कोशिश की थी लेकिन गेंद के नीचे रहने से उनका बल्ला गेंद को मिस कर जाता और वो बोल्ड हो जाते हैं. आउट होने पर पुजारा के निराश चेहरे को देखकर यह समझा जा सकता है कि वो किस कदर इंदौर की पिच से नाराज हैं. 

वहीं., युवा स्पिनर कुहेनमैन ने भी अपनी रहस्यमयी स्पिन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. कुहेनमैन ने ये खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी थी. 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. भारतीय इलेवन में शुभमन गिल और उमेश यादव को शामिल किया गया है. बता दें कि भारत पहले ही 2 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है. 

भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
उस्मान खवाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लैबसचेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहेनमैन

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर बस हादसे की दर्दनाक कहानी | Rajasthan News | Bus Fire