केएस भरत ने छोड़ा उमेश यादव की गेंद पर 'लड्डू कैच', कप्तान रोहित शर्मा को यकीन करना हो रहा मुश्किल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश (Umesh Yadav) ने हेड को चकमा दिया, गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगकर सीधे विकेटकीपर के पास गई, लेकिन श्रीकर भरत ( Srikar Bharat) की किस्मत आज अच्छी नहीं रही और हाथ में आया हुआ एक लॉलीपॉप कैच छिटक गया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Srikar Bharat drop catch: विकेटकीपर ने छोड़ा कैच

India vs Australia 4th Test: भारतीय विकेटरीपर श्रीकर भरत ने ट्रेविस हेड (Travis Head Catch) का एक 'लॉलीपॉप कैच' छोड़ दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर उमेश (Umesh Yadav) ने हेड को चकमा दिया, गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगकर सीधे विकेटकीपर के पास गई, लेकिन श्रीकर भरत ( Srikar Bharat) की किस्मत आज अच्छी नहीं रही और हाथ में आया हुआ एक लॉलीपॉप कैच छिटक गया. विकेटकीपर द्वारा आसान कैच छोड़ता देख उमेश यादव पूरी तरह से निराश हो गए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा शांत भाव से विकेटकीपर भरत को निहारते हुए दिखे.

ये भी पढ़े- सिराज इस कारण हुए चौथे टेस्ट से बाहर, रोहित ने बताया

बता दें कि भरत का परफॉर्मेंस इस सीरीज में कोई खास नहीं रहा है. ऐसे में फैन्स ने सोशल मीडिया पर भरत की खूब आलोचना की है. लोगों का मानना है कि अब समय आ गया है कि ईशान किशन को टेस्ट मैच में डेब्यू कराया जाए. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें कि आज टेस्ट मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय PM ने दोनों टीमों के कप्तान को टेस्ट टोपी भी पहनाया और दोनों का हाथ उठाकर टेस्ट मैच के आगाज भी किया. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन

--- ये भी पढ़ें ---

* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Muzaffarnagar में वक्फ विधेयक का विरोध करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी