अजहर अली ने गेंदबाज की गलती का उड़ाया मजाक, पाकिस्तानी बल्लेबाज की हरकत से बौखलाया इंग्लिश क्रिकेटर, Video

Azhar Ali Viral Video: हेनरी क्रोकोम्बे (Henry Crocombe) जब गेंद करते हैं तो उनके से गेंद छूट जाती है, जिससे गेंद पिच से बाहर जाकर गिरती है. पिच से बाहर गिरी गेंद को देखकर अजहर मजाक करने की कोशिश करते हैं और गेंद का पीछा करते हुए उस गेंद पर जबरदस्त शॉट मार देते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Funny Cricket viral video. अजहर अली की हरकत ने गेंदबाज को दिलाया गुस्सा

Azhar Ali Viral Video: पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली इन दिनों काउंटी क्रिकेट (County Championship Division Two 2023) खेल रहे हैं. काउंटी क्रिकेट में वोस्टरशायर और ससेक्स के बीच हुए मैच (Worcestershire vs Sussex) के दौरान PAK बल्लेबाज अजहर अली ने एक ऐसी हरकत की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप में अजहर वोस्टरशायर  की ओर से खेल रहे हैं. वोस्टरशायर की ओर से खेलते हुए अजहर ने दूसरी पारी में 111 रन की पारी खेली.  ससेक्स और वोस्टरशायर के बीच यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ लेकिन एक घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी. हुआ ये कि वोस्टरशायर की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए अजहर को एक ऐसी गेंद खेलने का मौका मिला, जो यकीनन चौंकाने वाला था. 

मुंबई इंडियंस को झटका, जोफ्रा ऑर्चर IPL से बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

हुआ ये कि गेंदबाज हेनरी क्रोकोम्बे (Henry Crocombe) जब गेंद करते हैं तो उनके हाथ से गेंद छूट जाती है, जिससे गेंद पिच से बाहर जाकर गिरती है. पिच से बाहर गिरी गेंद को देखकर अजहर मजाक करने की कोशिश करते हैं और गेंद का पीछा करते हुए जबरदस्त शॉट मार देते हैं. गेंद बाउंड्री के पार चली जाती है. अजहर के इस हरकत को देख सभी खिलाड़ी हैरान रह जाते हैं.

गेंदबाज को पसंद नहीं आया अजहर अली की हरकत

गेंदबाज बल्लेबाज की ऐसी हरकत को देखकर अपना गुस्सा भी दिखाता है और हाथ झटक कर इसपर रिएक्ट करते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं, इस वीडियो को देख कर भी फैन्स हैरान हैं. अंपायर को एक पल के लिए समझ नहीं आता है कि आखिर यहां क्या सब चल रहा है. वीडियो पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन हैं. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, अज़हर अली की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में  42.26 की औसत के साथ कुल  7142 रन बनाए हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में 1 तिहरा शतक लगाने का कमाल किया है. इसके अलावा अजहर के नाम 19 शतक लगाए हैं. टेस्ट करियर में अजहर ने 2 दोहरा शतक भी लगाए हैं. अपने करियर में अजहर ने 53 वनडे मैच खेले जिसमें उनके नाम 1845 रन दर्ज है. ODI में अजहर ने 3 शतक लगाया है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: शिखर धवन ने लगाया ख़ास ‘अर्धशतक', कोहली-वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
* Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
TMC सांसदों ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाई: Sudhanshu Trivedi | Waqf Amendment Bill
Topics mentioned in this article