Watch: वसीम अकरम को अचानक एंकर ने कह दिया 'नेशनल धोबी', सुनकर पू्र्व PAK दिग्गज ने ऐसे किया रिएक्ट

Waqar Younis Wasim Akram: पाकिस्तानी टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जिसने पाकिस्तानी फैन्स को भी चौंका दिया है. एक ओर जहां टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली थी. अब वही टीम फाइनल में पहुंचने के करीब है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Wasim Akram का रिएक्शन हुआ वायरल

Waqar Younis Wasim Akram: पाकिस्तानी टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जिसने पाकिस्तानी फैन्स को भी चौंका दिया है. एक ओर जहां टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली थी. अब वही टीम फाइनल में पहुंचने के करीब है. ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया काफी खुश है और लगातार मैचों को लेकर अपनी  बात रख रहा है. वहीं, एक शो के दौरान  पैनल डिसक्शन कार्यक्रम में वसीम अकरम को बातचीत के दौरान एंकर ने 'नेशनल धोबी' कहकर संबोधित किया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  दरअसल, पैनल डिसक्शन कार्यक्रम के दौरान वकार यूनिस भी थे. ऐसे में वकार ने एक फैन का सवाल लेकर वसीम अकरम से पूछा. 

हुआ ये कि पैनल डिसक्शन के दौरान वकार ने एक फैन का सवाल लिया और वसीम से कहा- 'यहां एक अहम सवाल आया है, जिसपर वसीम ने कहा, कितना अहम सवाल है.

क्या शोएब मलिक से अलग हो गईं हैं सानिया मिर्जा, टेनिस स्टार के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई खलबली

Advertisement

वकार ने फिर कहा, यह बेहद ही अहम सवाल है और इन्होंने आपसे पूछने के लिए कहा है. क्या एरियल से कपड़े साफ हो जाते हैं? इस सवा को सुनकर अकरम हंसने लग जाते हैं और इसका जवाब देते हुए कहते हैं,' मैं पिछले 10 साल से कपड़े साफ कर रहा हूं, अब मैं 56 का हो गया हूं,  मैं कंफर्म कर सकता हूं कि एरियल से कपड़े जरूर साफ होते हैं.' अकरम के इस जवाब को सुनकर एंकर हंसने लग जाता है और फिर एंकर पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज अकरम के लिए कहता है. 'आप हमारे नेशनल धोबी हैं.' एंकर द्वारा ऐसा कहे जाने पर सभी हंसने लग जाते हैं. 

Advertisement

बता दें कि 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान का मुकाबला सिडनी में होने वाला है. अब यदि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान हरा पाने में सफल रही तो पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, दूसरी ओर 10 नवंबर को भारत इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हरा पाने में सफल रहा तो 13 नंवबर को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा, फैन्स इसी ड्रीम फाइनल की दुआ भी कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े-

T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

Advertisement

T20 World Cup: ऐसा रहा भारत का सेमीफाइनल तक का सफर, संक्षेप में जानिए 5 मैचों की कहानी

T20 World Cup: 'लोअर ऑर्डर से टीम को काफी उम्मीदें', जानिए सूर्यकुमार के बैटिंग का राज

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Legends Match रद्द, Harbhajan, Shikhar Dhawan, Suresh Raina ने किया बॉयकॉट | BREAKING
Topics mentioned in this article