आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 5 रन, बिना छक्का लगाए जीती टीम, ऐसा 'करिश्मा' देख कमेंटेटर चिल्लाने लगे- Video

Cricket Funny Video: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जब तक कि मैच का आखिरी गेंद न हो जाए तबतक परिणाम को लेकर आश्वस्त नहीं होना चाहिए. इसलिए क्रिकेट को अनिश्तिताओं का खेल कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आखिरी गेंद पर चाहिए थे 5 रन, फिर बिना छका लगाए जीत गई टीम

Cricket Funny Video: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें जब तक कि मैच का आखिरी गेंद न हो जाए तबतक परिणाम को लेकर आश्वस्त नहीं होना चाहिए. इसलिए क्रिकेट को अनिश्तिताओं का खेल कहा जाता है. जिसका एक और उदाहरण लोकल क्रिकेट में देखने को मिला है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे. बता दें कि  अल-वकील क्रिकेट लीग में ऑटोमॉल और ऑडियोनिक टीम के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. हुआ ये कि ऑडियोनिक टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाए थे. ऐसे में ऑटोमॉल टीम को 20 ओवर में 155 का टारगेट मिला. इस टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन की दरकार थी और 2 विकेट शेष थे. अब इस टीम को आखिरी गेंद पर छक्का लगाना था.

ICC ने डेरिल मिशेल को दिया 'स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड 2021, T-20 WC में दरियादिली से जीता था दिल- Video

लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे यकीन कर पाना मुश्किल है. हुआ ये कि आखिरी गेंद पर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बल्लेबाज उसमें विफल रहे और गेंद लॉग ऑन पर गई, जहां फील्डर ने गेंद को पकड़ लिया. लेकिन बल्लेबाजी ने हिम्मत दिखाई और उस आखिरी गेंद पर दनादन भागते रहे. ऐसा देख लॉग ऑन पर गेंद को पकड़ने वाला फील्डर विकेट पर थ्रो करने के बजाए खुद बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ लगा देता था. लेकिन बल्लेबाज नॉन स्टाइक पर खड़ा रहता था, लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज तीसरे रन के लिए भाग लेता है.ऐसा देख उस फील्डर ने गेंद को स्ट्राइक स्टंप की ओर फेंकता है.

Advertisement

IPL 2022: आरसीबी की जर्सी में फिर से नजर आना चाहते हैं चहल, इस बार इतने करोड़ की है चाहत

Advertisement

यहां पर भी किस्मत बल्लेबाज का साथ देती है और गेंद स्टंप पर न लगते हुए विकेटकीपर के पीछे चली जाती है. मौका पाककर बल्लेबाज चौथा रन और पांचवां रन भागकर पूरा कर लेते हैं. वहीं, गेंदबाज और वह फील्डर सिर पकड़ लेते हैं. 

Advertisement
Advertisement

इस बार IPL Auction में खुल सकती है दूसरे 'भुवी' की किस्मत, आग उगलती गेंदों से बरपा चुके हैं कहर- Video

इसके साथ-साथ बल्लेबाज की खुशी का ठीकाना नहीं रहता है और इस करिश्माई जीत का जश्न मनाने लग जाते हैं. वहीं, कमेंटेटर भी इस कमाल की जीत को देखकर ओह-माय-गॉड कहते हुए चिल्लाने लग जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया है.

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ये खिलाड़ी.

Featured Video Of The Day
Abbas Ansari News: Allahabad High Court पर Supreme Court की सख्त टिप्पणी
Topics mentioned in this article