Watch: कुछ ऐसे मियांदाद बन गईं मुंबई इंडियंस की सजना, आखिरी गेंद पर दिल्ली से छीन लिया मैच

Sajeevan Sajana's Last ball Six: सजीवन ने यादगार छक्के से जैसा टूर्नामेंट का आगाज किया, उससे लग रहा कि इस समापन भी रोमांचक अंदाज में खत्म होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sajeevan Sajana: हर ओर सजना के छक्के के चर्चे हैं
नई दिल्ली:

निश्चित तौर पर Women's premier Legaue ही नहीं, बल्कि किसी भी टूर्नामेंट का इससे शानदार आगाज हो ही नहीं सकता. शुक्रवार को बेंगलुरु में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में  Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women के बीच खेले गए मुकाबले में वह नजारा देखने को मिला, जिसने साल 1986 में एक पीढ़ी को पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद की याद दिला दी. फैंस अक्सर ही भारत और पाकिस्तान के बीच उस साल खेले गए मैच को याद करते हैं कि कैसे जावेद मियांदाद ने भारत से आखिरी गेंद पर मैच छीन लिया था. और कुछ ऐसा ही शुक्रवार को किया मुंबई इंडियंस की एस सजना (S Sajana) ने, जिन्होंने आखिरी गेंद पर तब छक्का जड़कर मुंबई और उसके चाहने वालों को चहकने का मौका दे दिया, जब इंडियंस को जीत के लिए पांच रन बनाने थे. 

सजीवन सजना (Sajeevan Sajana) के हिस्से में आखिरी गेंद ही खेलना नसीब हुई, लेकिन इस एक गेंद से उन्होंने मुंबई का टूर्नामेंट में शुभ आगाज करा दिया. मुंबई इंडियंस की टीम जीत के लिए 172 रनों का पीछा कर रही थी. और एक समय आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 12 रन बनाने थे, लेकिन जब पांचवीं गेंद पर कौनर को कैप्सी ने चलता किया, तो लगा कि इंडियंस के हाथों मैच गया, लेकिन 30वें साल में चल रही केरल के लिए खेलने वाली सजीवन सजना ने दिल्ली कैपिटल्स से आखिरी गेंद पर मैच छीन लिया

Advertisement

मार्केट में नया फिनिशर

Advertisement

फैंस कमेंट कर रहे हैं

Advertisement

ऐसी प्रतिक्रियाएं बहुत हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर टिप्पणी करने वाले Prof. Ali Khan को Supreme Court से मिली जमानत | BREAKING