सीरीज पर कब्जे के बाद दिखा टीम इंडिया का ‘क्रेजी सेलिब्रेशन’, वायरल हुआ ड्रेसिंग रूम का VIDEO

जीत के बाद कप्तान शिखर धवन ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में मनाए गए जोरदार जश्न का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. भारत ने खेले गए दोनों वनडे मैच में वेस्टइंडीज को करीबी अंतर से हराया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिखर धवन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के 312 रन के लक्ष्य को 49.4 ओवर में हासिल कर एक यादगार जीत (India beat West Indies) दर्ज की. दूसरे वनडे में दो विकेट से मैच जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 2-0 से अपने कब्जे में कर लिया है. एक समय पर 79/3 पर संघर्ष कर रही भारतीय टीम श्रेयष अय्यर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारियों ने ये जीत हासिल करने में मदद की. अय्यर (63 रन) और सैमसन (54 रन) ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को स्थिरता देने का काम किया. जिसके बाद दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) (33 रन) और अक्षर पटेल (Axar Patel) (नाबाद 64 रन) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इस शानदार जीत के बाद कप्तान धवन ने भारतीय ड्रेसिंग रूम (Indian Dressing Room) में मनाए गए जोरदार जश्न (India Celebration) का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. धवन ने वीडियो पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “टैलेंट मैच जीतता है लेकिन टीम वर्क और इंटेलिजेंस चैंपियनशिप जीतते हैं. इस अद्भुत भिड़ंत के लिए टीम को बधाई.”

देखिए वेस्टइंडीज पर सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का शानदार जश्न

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज शाई होप (115 रन) के शानदार शतक और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन) के छह छक्के जड़ित अर्धशतक की बदौलत छह विकेट पर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत धीमी रही पर श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बाद पटेल ने अंत में टीम को जीत तक पहुंचाया. पटेल के छक्के से टीम ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बनाकर सीरीज जीत ली. उन्होंने 40 रन देकर एक विकेट भी झटका. अक्षर पटेल को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया.

सीरीज का तीसरा वनडे 27 जुलाई (बुधवार) को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 29 जुलाई को ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले मैच से होगी.

VIDEO: अक्षर पटेल ने ‘एमएस धोनी स्टाइल' में किया मैच को खत्म, भारतीय प्सेयर्स में खुशी का ठिकाना ना रहा 

Neeraj Chopra ने पाकिस्तान के अरशद नदीम की तारीफ की, फाइनल में हुई दोनों की बातचीत का खुलासा किया 

WI vs IND 2nd ODI: भारत ने करीबी मुकाबला जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी