Suliman Safi's bowling run-up Video: आस्ट्रेलिया ने निवेतन राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) के हरफनमौला प्रदर्शन से अफगानिस्तान पर 2 विकेट की जीत से आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में तीसरा स्थान हासिल किया. आल राउंडर राधाकृष्णन ने 31 रन देकर तीन विकेट हासिल कर अफगानिस्तान को 201 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी और फिर उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। आस्ट्रेलिया को हालांकि लक्ष्य का पीछा करने में थोड़ा पसीना बहाना पड़ा लेकिन अंत में उसने पांच गेंद रहते जीत हासिल की. भले ही अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीतने में सफलता हासिल की. खासकर नूर अहमद, शाहिदुल्ला हसनी और नांगेलिया खरोटे ने अपनी गेंदबाजी से जरूर हैरान किया. बता दें कि खुद आईसीसी ने भी सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के युवा गेंदबाजों की खूब तारीफ की है.
IND vs WI: रोहित शर्मा ने बताया, पहले वनडे में कौन करेगा ओपनिंग, प्लेइंग XI को लेकर दिए संकेत
दूसरी ओर अफगानिस्तान के कप्तान सुलेमान सफी (Suliman Safi) की गेंदबाजी रनरअप ने भी खूब सुर्खियां बटोरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान सफी ने 5 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान केवल 16 रन दिए. लेकिन उनकी गेंदबाजी रनरअपर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
आईसीसी (ICC) ने भी उनकी गेंदबाजी रनरअप का वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'आपको सुलेमान सफी का गेंदबाजी रन-अप कैसा लगा?' आईसीसी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर फैन्स ने भी रिएक्ट किया औऱ काफी सारे कमेंट किए हैं. कई फैन्स ने तो मजेदार रिएक्शन दिए. किसी एक यूजर ने लिखा, 'बॉल से ज़्यादा गेंदबाज़ स्पिन हो रहा है'.
वहीं, मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 49.2 ओवर में 201 रन बना पाने में सफल रहे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 49.1 ओवर में 202 रन बनाकर मैच को जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा राधाकृष्णन ने बनाए. राधाकृष्णन ने 66 रन की पारी खेली. प्लेयर ऑफ द मैच भी राधाकृष्णन ही बने. (भाषा के साथ)
सौरव गांगुली के निशाने पर आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे .