VIDEO देखें: पाकिस्तान महिला फैन ने बाबर और कोहली में से विराट को चुना, तो पड़ोसी फैन बौरा गए और...

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: महिला प्रशंसक का जवाब बताने के लिए काफी है कि विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तानी फैंस के दिलों में कितना ज्यादा बसते हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारतीय कप्तान विराट कोहली निश्चित तौर पर दो सबसे बड़े स्टार हैं. ये मैदान पर रहें, तो सारी गतिविधियां इन दोनों के इर्द-गिर्द सिमट जाती हैं. बहरहाल, यह भी एक सत्य है कि विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच ही नहीं, बल्कि उसके प्रशकों के बीच भी बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैं. पाक प्रशंसक सोशल मीडिया पर अक्सर सोशल मीडिया पर कोहली के प्रति अपने प्रेम का इजहार अलग-अलग तरह से करते हैं. और इसका एक बड़ा सबूत पल्लेकल में भी देखने को मिला, जब पाकिस्तानी महिला फैंस ने खुलकर कहा कि वह सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए मैच देखने आई थीं. और वह निराश हैं कि कोहली बहुत ही सस्ते में आउट हो गए.

"अगर पाकिस्तान के 66 पर 4 विकेट गिरे होते, तो रोहित कभी....", इरफान ने उठायी बाबर के फैसले पर उंगली

इस महिला फैन ने मैच के बाद कहा, " विराट कोहली मेरे फेवरेट प्लेयर हैं. और मैं खास तौर पर विराट को देखने यहां आई थी. मैं उनसे शतक क उम्मीद कर रही थी. उनके सस्ते में आउट होने से मेरा दिल टूट गया". और जब एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें बाधित करने की कोशिस की, तो इस फैन ने तपाक से कहा, "चचा अपने पड़ोसियों से प्यार करना गलत नहीं है"

यह फैन यहीं ही नहीं रुकी, जब उनसे सवाल किया गया कि वह बाबर आजम और विराट कोहली में से किसी चुनेंगी, तो महिला फैन ने बहुत ही सहजता से कोहली का नाम लिया. और इतना सुनते ही अगल-बगल में खड़े खिसियाए पाकिस्तानी पड़ोसियो ने जोर-जोर से वेरी बैड, वेरी बैड चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन इस पर महिला फैन की खूबसूरत मुस्कान से इन नारे लगाने वालों के दिलों में और पेट्रोल डाल दिया. 

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: "गिल की तस्वीर" ने प्रबंधन को दिया यह नया विचार, श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान

अफरीदी ने रोहित शर्मा को आउट करने के लिए बनाया था प्लान, ऐसे जाल में फंस गए हिट मैन, Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
SIR Voter List Revision: Bihar झांकी, पूरे देश में SIR तैयारी! आज EC का ऐलान, फिर सियासी घमासान?
Topics mentioned in this article