Jitesh Sharma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus 4th T20I) रायपुर में भारत के लिए सिर्फ चौथा टी20 मुकाबला खेलने उतरे थे. इससे पहले इन तीन मैचों में उनका कुल पांच रन के साथ इतना ही था, लेकिन रायपुर में बिल्कुल भी कहीं से कहीं तक भी नहीं लगा कि पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज करियर का सिर्फ चौथा मैच खेल रहा है. जब भारत के तीन विकेट एकदम से गिर गए थे, तब जितेश शर्मा ने अपने प्रचंड शॉटों से सभी का मन मोह लिया.
जानें कि आशीष नेहरा ने प्रसिद्ध कृष्णा को क्या सलाह दी
अपनी पहचाहन के अनुरूप जितेश (Jitesh Sharma sixes) ने सिर्फ 19 गेंदों पर 1 चौके और तीन छक्कों से 35 रन बनाए. और उनके शॉट्स ने करोड़ों फैंस को मस्त कर दिया. कुछ फैंस बोले कि यह तो शुरुआती दिनों का एमएस धोनी है. कुल मिलाकर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने दिखा दिया कि वह आने वाले दिनों में उनके बल्ल से और बड़े धमाके देखने और सुनन को मिलेंगे. आप देखिए कि फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया उनके बल्लेबाजी पर दी है. यह जितेश के बल्ले से निकला पहला छक्का था
मीम्स कलाकार भी खूब कलाकारी दिखा रहे