डेब्यू मैच में ही बिश्नोई की फिरकी ने कैरिबियाई बल्लेबाज को नचाया, खड़े-खड़े हो गया आउट- Video

IND vs WI 1st T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में रवि बिश्वनोई (Ravi Bishnoi) ने करिश्माई अंदाज में गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पहले ही मैच में रवि बिश्नोई का चला जादू

IND vs WI 1st T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में रवि बिश्वनोई (Ravi Bishnoi) ने करिश्माई अंदाज में गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. भारत की जीत में बिश्वनोई की गेंदबाजी परफॉर्मेंस काफी अहम रही. यही कारण रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले बिश्वनोई भारत के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. मैच में बिश्वनोई ने एक ही ओवर में 2 कैरेबियन बल्लेबाज को आउट किया. सबसे पहले भारतीय युवा लेग स्पिनर ने रोस्टन चेस (Roston Chase) को LBW आउट किया. इसके बाद उन्होंने् इसी ओवर में रोवमैन पॉवेल को आउट कर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था. दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के 11वें ओवर में बिश्नोई की करिश्माई गेंदबाजी का जादू चला और एक ही ओवर में 2 विकेट ले उड़े.  IND vs WI 1s T20I: रोहित शर्मा ने मुश्किल कैच लेकर लूटी महफिल, BCCI बोला- 'Do Not Miss'- Video

खासकर जिस तरह से रोस्टन चेस को LBW आउट किया वह गेंद कमाल की थी. बिश्वनोई की जिस गेंद पर  चेस आउट हुए वह गेंद लेग स्पिनर ने गुगली गेंद फेंकी थी जिसे चेस पढ़ नहीं पाए. हुआ ये कि 11वें ओवर की दूसरी गेंद बिश्नोई ने गुगली फेंकी, जो टप्पा खाने के बाद तेजी के साथ बल्लेबाज के पैड पर जाकर लगी, बल्लेबाज खुद को बचाने की कोशिश करता उससे पहले ही गेंद पैड पर जाकर लग चुकी थी. जिसके बाद गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू (LBW) की अपील की जिस पर बल्लेबाज ने बिना देर किए आउट का इशारा दे दिया. 

IND vs WI 1st T20I: रोहित शर्मा ने '6 करोड़ी' गेंदबाज का किया बुरा हाल, एक ही ओवर में उड़ा दिए होश

Advertisement

वहीं,  बल्लेबाज चेस ने रिव्यू लिया लेकिन उनको इसका फायदा नहीं मिला, टीवी रिप्ले में भी साफ पता चल रहा था कि बल्लेबाज स्टंप के सामने पकड़ा गया है और गेंदबाज ने अपनी चाल में फंसाकर आउट कर दिया है. इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी आउट का ही फैसला दिया और बल्लेबाज चेस फिर सिर झुकाकर पवेलियन की ओर चल पड़े.

Advertisement

IND vs WI 1st T20I: भुवी ने फेंकी हवा में लहराती हुई धोखा देने वाली गेंद, बल्लेबाज को लगा 'सदमा', देखें Video

Advertisement

मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बल्लेबाजों की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने पहले टी20 मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1 . 0 की बढत ले ली.

Advertisement

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
विदेश से कमाई भेजने में सबसे आगे हिंदुस्तानी | PM Modi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article