गेंद लगने से पहले ही बल्लेबाज का टूट गया बल्ला, देखकर लोगों ने कहा, 'चायना का माल'- Video

Cricket Amazing video: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. हाल के समय में क्रिकेट से जुड़ी कई ऐसे मोमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किए जीते हैं जिसे देखकर फैन्स चौंक जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बल्ले पर गेंद लगने से पहले ही बल्लेबाज का टूट गया बल्ला

Cricket Amazing video: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. हाल के समय में क्रिकेट से जुड़ी कई ऐसे मोमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किए जीते हैं जिसे देखकर फैन्स चौंक जाते हैं. दरअसल आपने क्रिकेट के मैदान पर शॉट मारने के बाद बल्ला टूटते हुए तो देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बल्लेबाज का बल्ला गेंद खेलने से पहले ही टूट जाता है. ऐसा होते ही बल्लेबाज को दिन में ही तारे दिखाई देने लग जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर भी हैरानी भरे नजर से बल्लेबाज को देखने लग जाता है. गेंदबाज की बात करें तो वह भी हैरान हो जाता है और कमर पर हाथ रखकर बल्लेबाज को निहारने लग जाता है.  लेकिन जो भी हो बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि उसके साथ ऐसा हुआ है.  

इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.  एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं देखा विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों इतने हैरान हुए हों.' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए बल्ले को 'चाइना का माल बताया है. '

Advertisement

उमरान मलिक से पहले ही भारत को मिल चुका था 'रफ्तार का सौदागर', लेकिन 4 साल में ही खत्म हो गया करियर

Advertisement

एक और यूजर ने बल्लेबाज के बल्ले को देखकर लिखा, 'बल्ले ने अभी-अभी किया सुसाइड'  एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, चायना का माल लोगे तो ऐसा ही होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो को फैन्स का पूरा प्यार मिल रहा है. हाल के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां पूरी दुनिया में क्या हो रहा है, सबकुछ मौजूद हैं. ऐसे में जैंटलमैन गेम इससे पीछे कैसे रह सकता है. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी हंसी आ जाएगी. (Cricket Funny Video)

यह भी पढ़ें:

बल्लेबाज हसीब हमीद के साथ धोखा, गेंदबाज की 'मैजिक' गेंद पर बल्ला खड़ा कर हो गए बोल्ड- VIDEO

अजब-गजब ! बल्लेबाज हुआ बोल्ड लेकिन गेंद गई चौके के लिए, गेंदबाज चाह कर भी यकीन नहीं कर पा रहा- Video

इंजमाम-उल हक के भतीजे इमाम की हरकत से भड़के फैन्स, सिर्फ टावल पहने ड्रेसिंग रूम में दिखे- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Animation से समझिए Prayagraj में कौन-से Railway Station खुले या बंद
Topics mentioned in this article