SA vs IND: भारत को मिली हार तो माइकल वॉन ने वसीम जाफर से पूछा, आप ठीक हो, मिला ऐसा करारा जवाब

भारत को साउथ अफ्रीका (SA vs IND Test Series) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. तीसरे टेस्ट में मिली हार के साथ भारत को सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
माइकल वॉन ने करना चाहा वसीम जाफर को ट्रोल

भारत को साउथ अफ्रीका (SA vs IND Test Series) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. तीसरे टेस्ट में मिली हार के साथ भारत को सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बार फिर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को ट्रोल करने की कोशिश की. वॉन ने ट्वीट किया और लिखा, 'इवनिंग, जाफर, सिर्फ चेक कर रहा हूं कि आप ठीक है.' वॉन के इस ट्वीट पर वसीम जाफर ने भी रिएक्ट किया और मजेदार अंदाज में रिप्लाई किया. जाफर ने जबाव देते हुए लिखा, हाहा, सब ठीक है माइकल, लेकिन ये मत भूले हम आपसे अभी भी 2-1 से आगे हैं.' इस ट्वीट के बाद जाफर ने हंसी ही इमोजी भी शेयर की है. बता दें कि सोशल मीडिया पर माइकल वॉन और वसीम जाफर एक दूसरे को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में अब जब भारत को साउथ अफ्रीका में सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो पूर्व इंग्लिश कप्तान ने मौका पाकर जाफर को ट्रोल किया. 

साउथ अफ्रीका से मिली हार ने बिगाड़ा भारत का समीकरण, WTC प्वाइंट्स टेबल में चौंकाने वाला उलटफेर

बता दें कि भारत को इंग्लैंड में जाकर एक टेस्ट मैच खेलना है. दरअसल पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी. लेकिन पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय खेमें में कोरोना ने दस्तक दे दी थी, जिसके बाद (BCCI) ने दौरा को बीच में ही रद्द कर दिया था. अब सीरीज का यह पांचवां टेस्ट मैच जुलाई में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई 2022 के बीच बर्मिंघम में खेला जाने वाला है.  वहीं, बात करें साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच की तो साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया. 

Advertisement

Ashes: ब्रॉड ने दिखाई चालाकी, अजीबोगरीब तरीके से लाबुशेन को किया बोल्ड, बल्लेबाज का हुआ बुरा हाल- Video

Advertisement

साउथ अफ्रीका के युवा कीगन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. तीसरे टेस्ट में भारत के ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली लेकिन उनका यह शतक बेकार साबित हुआ. भारत ने साउथ अफ्रीका को 212 रनों का टारगेट दिया था, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

Advertisement

पुजारा और रहाणे का फॉर्म रहा खराब
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के भविष्य के बारे में पूछा गया तो वह पूरे विश्वास के साथ उनका बचाव नहीं कर पाये और उन्होंने इस संबंध में गेंद चयनकर्ताओं के पाले में डाल दी

Advertisement

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर.

Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र