हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि थार और बुलेट गाड़ियों का उपयोग अधिकतर बदमाश करते हैं. थार चालक अक्सर स्टंट करते हैं और इससे सड़क हादसों की संख्या में वृद्धि हुई है. डीजीपी के अनुसार जिनके पास थार होती है, उनका माइंडसेट दिमाग घुमा हुआ होता है.