"PSL मिनी IPL है पाकिस्तान का...", वसीम अकरम के ब्लॉकबस्टर जवाब ने फैन्स के बीच मचाई धूम

Wasim Akram on IPL vs PSL, वसीम अकरम ने आईपीएल और पीएसएल में कौन बेस्ट लीग है इसको लेकर बहस शांत कर दिया है. जो जवाब वसीम ने दिया है वह ....

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Wasim Akram on IPL vs PSL, , वसीम अकरम के जवाब ने मचाई खलबली

Wasim Akram on IPL vs PSL: आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PSL)  की तुलना फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज भी लगातार करते रहते हैं. अब एक बाऱ फिर पीएसएल और आईपीएल में कौन बेस्ट लीग है इसको लेकर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने जवाब दिया है. दरअसल, स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बात करते हुए जब वसीम से आईपीएल या पीएसएल में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो वसीम ने आईपीएल को चुना. वसीम ने अपनी राय रखते हुए कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि आईपीएल बड़ा है. अकरम ने कहा, "मैंने दोनों जगह काम किया है. आईपीएल और पीएसएल की तुलना नहीं हो सकती है. आईपीएल काफी बड़ा है. पाकिस्तान में पीएसएल काफी बड़ा है इसमें कोई संदेह नहीं है, पाकिस्तान में पीएसएल मिनी आईपीएल (IPL vs PSK)  की तरह है."

यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के

Advertisement

वहीं, इसके अलावा वसीम से केकेआर और कराची किंग्स में से किसी एक को चुनने को कहा तो पूर्व गेंदबाज ने दोनों फ्रेंचाइजी टीम का नाम लिया. सवाल-जवाब के क्रम में वसीम से उनके फेवरेट एक्टर के बारे में भी पूछा गया तो स्विंग के सुल्तान ने शाहरुख खान का नाम लिया. बता दें कि आईपीएल में वसीम अकरम केकेआर के गेंदबाज कोच के तौर पर काम कर चुके हैं. 

Advertisement

हाल ही में आईपीएल ऑक्शन आयोजित हुआ था जिसमें मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. स्टार्क को इतनी मोटी रकम देकर केकेआर ने खरीदा, इसी को देखकर यह समझा जा सकता है कि आईपीएल इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा लीग है. आईपीएल की शुरूआ 2008 में हुई थी. पहली बार आईपीएल का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था. अबतक मुबंई औऱ सीएसके ने 5-5 बार आईपएल का खिताब जीतने में सफल रही है.  इस बार आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने की संभावना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: CAG Report ने AAP को कैसे मुश्किल में डाला? | Khabron Ki Khabar | NDTV India
Topics mentioned in this article