'उस पर नज़र रखें...'वसीम अकरम ने विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का विस्फोटक बल्लेबाज

Wasim Akram react on Hasan Nawaz: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने विश्व क्रिकेट के उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो भविष्य का सबसे तूफानी बल्लेबाज मान रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram Big Statement on Hasan Nawaz
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हसन नवाज को भविष्य का विस्फोटक बल्लेबाज और खास खिलाड़ी बताया है.
  • हसन नवाज ने 2025 PSL में 12 मैचों में 399 रन बनाकर तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.
  • नवाज का पीएसएल में औसत 57 और स्ट्राइक रेट 162.19 रहा, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Wasim Akram on Hasan Nawaz :  पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram on Hasan Nawaz) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो भविष्य का विस्फोटक बल्लेबाज मान रहे हैं. वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि बड़े शॉट लगाने वाले हसन नवाज हैं. स्विंग ऑल सुल्तान ने कहा है कि हसन नवाज पर नजर रखी जानी चाहिए,  क्योंकि वह "कुछ खास" है." (Wasim Akram calls Hasan Nawaz a special player)

बता दें कि नवाज ने अपनी बल्लेबाजी के लिए काफी ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि वह नियमित रूप से बड़े छक्के लगाते हैं.  2025 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में, नवाज क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए 12 मैचों में 399 रन बनाकर तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. जिसमें उनके नाम एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे, उनका औसत 57 और स्ट्राइक रेट 162.19 का रहा था. 

नवाज ने पीएसएल 10 में सबसे ज़्यादा 28 छक्के लगाने का कमाल किया था. पीएसएल समाप्त होने के बाद, 22 साल का यह खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में शामिल था और 60.50 की औसत और 198.36 के स्ट्राइक-रेट से 121 रन बनाए. 

हालांकि, इस्लामाबाद के इस खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे पर उतनी सफलता नहीं मिली, बांग्लादेश दौरे पर नवाज ने तीन टी20 मैचों में 11 की औसत और 122.22 के स्ट्राइक-रेट से केवल 33 रन बनाए. 

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बात करते हुए हसन नवाज को लेकर बात  कहा "मैंने कश्मीर [प्रीमियर] लीग में वकार से कहा था, हसन नवाज़ कुछ खास हैं. कृपया उन पर नज़र रखें." बता दें 

अब पाकिस्तान की टीम 3 टी20 और3 वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है. टी-20 सीरीज में नवाज ने 3 मैच में 79 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 23 गेंद पर 40 रन रहा है. Hasan Nawaz ने अबतक 14 टी-20 मैच में 339 रन बनाए हैं जिसमें उनका 28.25 का रहा है और साथ ही स्ट्राइक रेट 175.65 का रहा है. 

Advertisement

 वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. अब वनडे सीरजी का आगाज होना है. वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त से खेला जाएगा. सीरीज में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. सीरीज का दूसरा वनडे मैच 10 अगस्त और तीसरा वनडे मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा. 

वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: धराली गांव में आई त्रासदी में अब तक 5 लोगों की मौत | Breaking News
Topics mentioned in this article