कानपुर के साउथ एक्स मॉल में ग्लोबल वाइन्स नाम की शराब की दुकान से महीनों से महंगी विदेशी शराब गायब हो रही थी सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि नबील और श्रेया नामक प्रेमी जोड़ी शराब की एक बोतल खरीदकर दूसरी चोरी कर लेते हैं 3 नवंबर को नबील और श्रेया शराब चोरी करते हुए पकड़े गए, दुकान के कर्मचारियों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया