पाकिस्तान में आर्मी पर नियंत्रण से संबंधित संविधान के आर्टिकल 243 में संशोधन की तैयारी चल रही है आर्टिकल 243 के तहत संघीय सरकार के पास सशस्त्र बलों का नियंत्रण और कमान होती है, राष्ट्रपति सर्वोच्च कमांडर है संशोधन से आर्मी पर सरकार का नियंत्रण कम हो सकता है, जिसे आर्मी चीफ आसिफ मुनीर के सामने सरेंडर माना जा रहा है