Wasim Akram gave suggestion to Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह ने अपनी उम्दा गेंदबाजी का सबसे लोहा मनवाया है. टूर्नामेंट के दौरान उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. वह वेस्टइंडीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज रहे. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया. टूर्नामेंट के दौरान उनकी गेंदों को दोनों तरफ स्विंग करते देख हर कोई हैरान था. यही वजह है कि जब अब टूर्नामेंट समाप्त हो गया है तो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है.
58 वर्षीय अकरम का कहना है, ''अर्शदीप सिंह को 4 दिवसीय क्रिकेट पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए. वह गेंद को दोनों तरफ घुमाते हैं. मुझे उम्मीद है कि उनके दिमाग में टेस्ट क्रिकेट होगा. क्योंकि आप टी20 में पैसा कमाएंगे और अगर आपको विरासत छोड़नी है तो आपको ऐसा करना होगा. लंबे फॉर्मेट वाले क्रिकेट पर विचार करें.''
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
बात करें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने ब्लू टीम के लिए कुल 8 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच वह 8 पारियों में 12.64 की औसत से 17 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. टूर्नामेंट में 9 रन खर्च कर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा. यहां उन्होंने 7.16 की इकोनोमी से रन खर्च किए.
अर्शदीप सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें अर्शदीप सिंह के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक 6 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्हें वनडे की 5 पारियों में 18.4 की औसत से 10 और टी20 की 52 पारियों में 19.1 की औसत से 79 सफलता हाथ लगी है.
यह भी पढ़ें- कैसे तूफान में फंसी अपनी प्यारी विश्व विजेता टीम को लेने उड़ी एयर इंडिया, जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी