IPL स्टार के बारे में सहवाग ने ऐसा कहकर चौंकाया, अपनी ही टीम के खिलाड़ी से लड़ाई कर टीम से हुए बाहर'

IPL 2022 में डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर ने जमकर रन बरसाए और केवल 58 गेंद पर नाबाद 92 रन की पारी खेली

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वॉर्नर को लेकर सहवाग का चौंकाने वाला बयान

IPL 2022 में डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर ने जमकर रन बरसाए और केवल 58 गेंद पर नाबाद 92 रन की पारी खेली, वॉर्नर की पारी के दम पर दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को 21 रन से हरा दिया. डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाकर पिछले सीजन में हैदराबाद फ्रेंचाइजी से बदला ले लिया. 

IPL 2022: जिस गेंदबाज ने 1 ओवर में लुटाए थे 35 रन, उसने अपनी 6 करिश्माई गेंद से धो डाला दाग- Video

दरअसल पिछले सीजन में वॉर्नर हैदराबाद की टीम की ओर से खेले थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया था. ऐसे में इस सीजन में वॉर्नर ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 92 रन की पारी खेलकर बदला ले लिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने दिलजले वॉर्नर के नाम से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को संबोधित किया. 

Advertisement

Umran Malik की गेंदबाजी देख चौंक गए हैं केविन पीटरसन, बोले- 'मैं भारतीय टीम का 'चयनकर्ता' होता तो तुरंत...'

Advertisement

अब डेविड वॉर्नर को लेकर सहवाग (Virendra Sehwag on David Warner) ने एक बड़ा खुलासा किया है. क्रिकबज के साथ बात करते हुए सहवाग ने वॉर्नर को लेकर बात की और कहा कि, उन्हें हैदराबाद ने क्यों टीम से निकाला इसके बारे में कहा कहा नहीं जा सकता है लेकिन इतना तो तय है कि फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को टीम से बाहर कर यकीनन एक बड़ी गलती की है. 

Advertisement

इसके अलावा सहवाग ने अपने शुरूआती आईपीएल करियर को लेकर भी बात की औऱ कहा कि, जब आईपीएल शुरू हुआ था तो वॉर्नर दिल्ली की टीम की ओर से खेले थे, लेकिन उस समय युवा वॉर्नर का जिस तरह का बर्ताव रहा था, उसके कारण उन्हें टीम भी बाहर किया गया था. सहवाग ने अपने बयान में कहा कि, 'वॉर्नर को मैनेज करना काफी ज्यादा मुश्किल था क्योंकि  वो ड्रेसिंग रूम में भी खिलाड़ियों से लड़ जाते थे, वो पार्टी करने वाले व्यक्ति रहे थे, उनकी इन हरकतों के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. उनके बिना भी हम 2 मैच जीते थे.'

Advertisement

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने उमरान मलिक पर साधा निशाना, 'सिर्फ तेज गेंद करना ही सबकुछ नहीं है..'

सहवाग ने कहा कि आप खिलाड़ी को सबक सिखाने के लिए भी टीम से बाहर करते हो, ऐसा कभी भी किया जाता है, हमने भी ऐसा किया था, हम यह बताना चाहते थे कि आपके बिना भी हम मैच जीत सकते हैं, हम भी आखिरी के 2 मैच उनके बिना जीते थे, ऐसा कभी-कभी टीम मैनेजमेंट द्वारा किया जाता है. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में आरोपी के Fingerprint हुए मैच, Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police