Womens World Cup: नो-बॉल के कारण मिली हार, सहवाग ने किया रिएक्ट, बोले- 'यह सिर्फ 'No Ball' नहीं थी बल्कि..'

ICC Women's World Cup 2022महिला वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup 2022) सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) को हार का सामना करना पड़ा है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नो बॉल पर सहवाग ने किया रिएक्ट

ICC Women's World Cup 2022: महिला वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup 2022) सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) को हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल आखिरी ओवर में दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma No Ball ) ने अहम मौके पर एक नो बॉल कर दी, जिसने मैच का पासा ही पूरी तरह से पलट दिया. बता दें कि दीप्ति ने अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज मिगनोन डु प्रीज को कैच आउट करा दिया था लेकिन वह गेंद नो बॉल पाई गई, नो बॉल होने के कारण मिगनोन आउट होने से बच गई और आखिर में अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रही. मिगनोन डु प्रीज 63 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद रही. अहम समय में एक नो बॉल किए जाने के कारण भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. यदि मिगनोन उस समय आउट हो जाती तो शायद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. अब जब एक नो बॉल ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया है तो वहीं भारतीय क्रिकेटर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. IPL 2022:  टिम सेफर्ट का सुपरहीरो वाला कमाल, एक ही मैच में दो बार बने 'सुपरमैन'- Video

पूर्व दिग्गज सहवाग ने इस नो बॉल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने ट्वीट करते हुए इस नो बॉल को सिर्फ नो बॉल नहीं माना है बल्कि सहवाग ने इसे कभी न भूलने वाले अचीवमेंट को मिस करने की बात अपने ट्वीट में लिखी है. DC vs MI: आखिरकार कुलदीप यादव में दिखायी पड़ी चमक, बॉलर ने किया सुधार के पीछे का खुलासा

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, 'यह सिर्फ एक नोबॉल नहीं थी, बल्कि इसके कारण टीम ने पूरा मैच ही गंवा दिया. हालांकि कभी कभार ऐसी छोटी सी चीजों वाले पल भी आते हैं. इनसे पार पाने में दशकों लग जाते हैं, कई बार पूरा करियर लग जाता है. टीम इंडिया के अभियान का अंत निराशाजनक रहा.'

Advertisement
Advertisement

सहवाग के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भी रिएक्ट किया और लिखा, 'इतने पास आकर मैच हारना, भारतीय लड़कियों के लिए निराशा, उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन यह टाइट मार्जिन का खेल है, अपनी आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए साउथ अफ्रीका को श्रेय दिया जाए.' WWC: दीप्ति शर्मा से हुई सबसे बड़ी भूल, 'नो बॉल' ने तोड़ा सपना, मिताली राज-हरमनप्रीत को नहीं हो रहा यकीन- Video

Advertisement
Advertisement

भारतीय बैटरों ने की अच्छी बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाने का कमाल किया था. मंधाना, शेफाली वर्मा और कप्तान मिताली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 7 विकेट पर 274 रन पर ले जाने में सफल रहीं थी. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 48 रन की पारी खेली थी. 

VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए

Featured Video Of The Day
महाकुंभ पर विवादित बयान देने वाले नगीना सांसद Chandrashekhar Azad ने क्या सफाई दी?