'कौन सा मुंह पर...', दुनिया के किन दो गेंदबाजों से खौफ खाते थे वीरेंद्र सहवाग? कपिल शर्मा शो में किया खुलासा

Virender Sehwag Big Statement: वीरेंद्र सहवाग अपने क्रिकेट करियर के दौरान मुथैया मुरलीधरन और शोएब अख्तर के सामने बल्लेबाजी करने में परेशानी महसूस करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virender Sehwag
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी पूरी दुनिया में मशहूर थी और वे सभी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर खेलते थे.
  • सहवाग ने कपिल शर्मा के शो में बताया कि मुथैया मुरलीधरन की गेंदबाजी से उन्हें सबसे ज्यादा डर लगता था.
  • मुरलीधरन की स्पिन गेंदबाजी समझना कठिन था क्योंकि उनकी गेंदें अनिश्चित दिशा में घूमती थीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Virender Sehwag Big Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी थी. मैदान में आकर जिस तरह से वह क्रिकेट प्रेमियों को एंटरटेन करते थे. उसे देख हर कोई खुशी से झूम उठता था. लोग आज भी उनके विस्फोटक बल्लेबाजी को मिस करते हैं. तेज गेंदबाज हो या स्पिन. वह हर किसी के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी करते थे. शोएब अख्तर और ब्रेट ली के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, जो उस दौरान के बेहद खतरनाक तेज तर्रार गेंदबाज माने जाते थे.

लोगों के जेहन में एक सवाल हमेशा रहता है कि क्या सहवाग को अपने क्रिकेट करियर के दौरान कभी किसी गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करने में डर लगा? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब 46 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने स्वयं दिया है. कपिल शर्मा के शो में पहुंचे सहवाग से जब शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने पूछ कि वीरू बल्लेबाजी के दौरान किसकी बॉलिंग फेस करते हुए डर लगता था?

सवाल के जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर से पहले पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम लिया. उन्होंने कहा, 'सबसे ज्यादा डर किसी गेंदबाज से लगा तो वो मुरलीधरन थे. वो स्पिनर थे. मुझे उनकी बॉल समझ में नहीं आती थी. कौन सी गेंद घूमेगी कौन सी बाहर जाएगी. उनके बाद किसी से डर लगा तो वो शोएब अख्तर थे. क्योंकि उनका भरोसा नहीं था. कौन सा मुंह पर मारेंगे और कौन सा जूते पर.'

सहवाग का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बात करें सहवाग के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह देश के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 180 पारियों में 49.34 की औसत से 8586, वनडे की 245 पारियों में 35.06 की औसत से 8273 और टी20 की 18 पारियों में 21.89 की औसत से 394 रन निकले.

वहीं गेंदबाजी के दौरान टेस्ट की 91 पारियों में 47.35 की औसत से 40 और वनडे की 146 पारियों में 40.14 की औसत से 96 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- The Ashes: सर्जरी के बजाय एशेज तक फिट होने के लिए ये तरीका चुन सकते हैं क्रिस वोक्स

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Row: बिहार में जारी SIR को लेकर SC में आज क्या हुआ? Election Commission ने क्या सफाई दी
Topics mentioned in this article