अदालत ने चैतन्यानंद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपराध की गंभीरता को पीड़ितों की संख्या से जोड़ा. अदालत ने कहा कि 17 छात्राओं से जुड़े आरोपों की वजह से जमानत देना वर्तमान में उचित नहीं माना जा सकता. सरस्वती को पिछले महीने आगरा से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह कथित रूप से छात्राओं को परेशान करता था.